एनसीसी कैडेटों के रैंक समारोह का आयोजन संपन्न हुआ **एनसीसी कैडेट्स के लिए गर्व और सम्मान का पल* अनुशासन ही भविष्य निर्माण में सहायक : डॉ आशीष चटर्जी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 27 November 2025

एनसीसी कैडेटों के रैंक समारोह का आयोजन संपन्न हुआ **एनसीसी कैडेट्स के लिए गर्व और सम्मान का पल* अनुशासन ही भविष्य निर्माण में सहायक : डॉ आशीष चटर्जी



 मनोज सोनी एडिटर 


एनसीसी कैडेटों के रैंक समारोह का आयोजन संपन्न हुआ 

**एनसीसी कैडेट्स के लिए गर्व और सम्मान का पल* 

अनुशासन ही भविष्य निर्माण में सहायक : डॉ आशीष चटर्जी 


नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13 एमपी एवं 5 एमपी बटालियन के एनसीसी कैडेटों का रैंक समारोह आयोजित किया गया। कमान अधिकारी कर्नल एसपी सिंह के दिशा निर्देश में कैडेट्स को रैंक प्रदान की गई, इस समारोह में स्कूल डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी, 13 एमपी बटालियन से सूबेदार राकेश सिंह एवं सूबेदार राजवीर सिंह 5 एमपी बटालियन से सूबेदार विनय माली, सूबेदार श्रीकांत वर्मा, सीनियर जीसीआई करुणा सिंह एवं जीसीआई आकांक्षा पाण्डेय ने चयनित कैडेट्स को रैंक प्रदान की।

सर्वप्रथम सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट द्वारा एनसीसी सॉन्ग हम सब भारतीय की प्रस्तुति दी। एनसीसी गर्ल्स एवं बॉयज कैडेट्स द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं का नेतृत्व करता और मूल्यवान नागरिक बनने के लिए प्रशिक्षित करता है, उन्होंने कहा यह समारोह इन कैडेटस की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है जिन्होंने नई रैंक हासिल की है एवं रेंक हासिल करने वाले कैडेट्स को उनकी जिम्मेदारियो के बारे में बताया। समारोह में एनसीसी कैडेटों की पीपिंग कर निम्नलिखित रैंकों में सम्मानित किया गया:

- *क्वार्टर मास्टर सार्जेंट* : आयुष्मान चटर्जी 

- *सार्जेंट* :  शेख फैजान एवं देवयानी चौरे 

- *कॉर्पोरल*: आराध्या शर्मा, युवराज पासी ,विश्वजीत चौहान, आरजू खान एवं आर्या मालवीय 

- *लांस कॉर्पोरल*: यतीश चौहान, यथार्थ अग्रवाल, आरव सराठे, आस्था गौर, सौम्या जाट एवं अन्वी तिवारी को रैंक प्रदान की गई एवं एकता और अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

कैडेट्स की इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने कैडेटों को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट आराध्य शर्मा द्वारा किया गया, कार्यक्रम थर्ड ऑफिसर शेख कमर एवं सीटीओ देविका तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अंत में सभी अतिथियों का आभार शिक्षिका महिंदर कौर द्वारा व्यक्त किया गया।


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here