मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शुरू किया सामाजिक जागरूकता अभियान
नर्मदापुरम। प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशिष्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। डॉ. सावित्री पाठक सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान ‘गुरुकुल’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में आत्मचिंतन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करना था।
कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को उनकी व्यक्तिगत ताकत, कमजोरियों और आंतरिक डर को पहचानने की विधि बताई। छात्रों को यह समझाया गया कि स्वयं को पहचानना ही जीवन-निर्माण की पहली सीढ़ी है।
सत्र में दिनचर्या और अनुशासन के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की गई। छात्रों को यह बताया गया कि एक संतुलित दिनचर्या न केवल पढ़ाई में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उनकी सफलता का आधार बन सकती है।
कार्यशाला के अंतिम चरण में छात्रों को समाज से जुड़ने और जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका समझने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें कहा गया कि वे अपने परिवारों, पड़ोस और समुदाय में जाकर लोगों से उनके अधिकारों और कर्तव्यों पर संवाद करें।
छात्र इन वार्तालापों के वीडियो रिकॉर्ड भी करेंगे, जिन्हें बाद में एकत्रित कर शोध के रूप में विद्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। यह अध्ययन समाज की सोच, जागरूकता और अपेक्षाओं को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। संस्थान ने बताया कि शोध के निष्कर्षों को आगे व्यापक स्तर पर भी प्रसारित किया जाएगा ताकि अन्य शैक्षणिक संस्थान भी इससे प्रेरणा ले सकें।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में आत्मविश्वास, संप्रेषण कौशल और सामाजिक संवेदनशीलता का विकास करती हैं। गुरुकुल संस्थान ने घोषणा की कि आगामी महीनों में जिले के अन्य विद्यालयों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अनोखी पहल से नर्मदापुरम में शिक्षा और समाज के बीच एक नई साझेदारी की शुरुआत मानी जा रही है।



No comments:
Post a Comment