मनोज सोनी चीफ एडिटर एके एन न्यूज
नर्मदापुरम। शासकीय ई.एफ.ए.एस. एन.जी. की मीडिया टीम द्वारा संयुक्त संचालक डॉ मनीष वर्मा का शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में विशेष साक्षात्कार लिया गया।
यह साक्षात्कार श्रीमती माला रजक एवं छात्र उदय नागले द्वारा अत्यंत संयमित एवं प्रभावी तरीके से लिया गया। इंटरव्यू के दौरान संयुक्त संचालक श्री वर्मा ने विद्यार्थियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विद्यालय में शिक्षण–अधिगम की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है, आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग करके विद्यार्थियों को रुचिकर तथा प्रभावी तरीके से पढ़ाया जा सकता है, और गतिविधि-आधारित शिक्षण को अपनाकर बच्चों के सीखने के स्तर को बेहतर बनाया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को समझते हुए, उनके लिए अनुकूल शिक्षण वातावरण तैयार करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमित अनुश्रवण, नवाचार-आधारित शिक्षण, सकारात्मक माहौल तथा सामूहिक प्रयासों के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है।इस अवसर पर मीडिया टीम में प्राचार्य संदीप शुक्ला, देवेंद्र शुक्ला, श्रीमती माला रजक, दीपक साहू एवं छात्र उदय नागले उपस्थित रहे।सभी की उपस्थिति एवं सहयोग ने साक्षात्कार को और अधिक सारगर्भित एवं सफल बनाया।

No comments:
Post a Comment