मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
संस्कृत भारती नर्मदापुरम् का कोयंबटूर अखिल भारतीय अधिवेशन हेतु किया प्रस्थान
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। बुधवार सुबह से ही इटारसी रेलवे स्टेशन का नजारा अद्भुत था एक समूह जो केवल संस्कृत में बात कर रहा था और सभी आपस में संस्कृत में ही व्यवहार कर रहे थे। यह सभी कार्यकर्ता संस्कृत भारती के थे।
तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर में सम्पन्न होने वाले संस्कृत भारती के त्रिदिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन में नर्मदापुरम् विभाग सह संयोजक शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन के कुशल नेतृत्व में विभाग के संस्कृत भारती कार्यकर्ता आज कोयंबटूर रवाना हुए । विभाग के अंतर्गत जिले से 23 तथा हरदा जिले से 2 कार्यकर्ता इस अधिवेशन में सहभागिता करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस अधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में संस्कृत को छात्रोन्मुखी बनाने हेतु परिचर्चा भी आयोजित होगी । इस परिचर्चा में प्रदेश शासन के द्वारा चयनित कुछ शासकीय शिक्षकों को भी सम्मिलित होने हेतु निर्दिष्ट किया गया है।
विभाग सहसंयोजक शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन ने बताया कि इटारसी रेलवे स्टेशन से हरदा जिला एवं जिले के कार्यकर्ता संस्कृत अधिवेशन में सम्मिलित होने जा रहे हैं।
संस्कृत भारती नर्मदापुरम् के जिला अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र ने बताया कि यह अधिवेशन नवंबर की 7, 8 एवं 9 दिनांक को अमृता विश्वविद्यालय एडिमट्टै ,तमिलनाडु में आयोजित होगा, जिसमें सम्पूर्ण देश के कार्यकर्ताओं के साथ साथ विदेश से भी संस्कृत भारती के कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे।
जिला मंत्री अरुण कुमार दुबे एवं जिला शिक्षण प्रमुख गोपाल पाण्डेय ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि सभी कार्यकर्ताओं को संस्कृत में दक्ष करने के लिए विगत एक महीने से ऑनलाइन कक्षा का आयोजन भी चल रहा था जिसमें सभी कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक संस्कृत बोलना सीख रहे थे। इस अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को सम्मिलित कराने हेतु विभाग संयोजक संतोष व्यास एवं जिला उपाध्यक्ष गिरिराज सोनी का विशेष योगदान एवं प्रेरणा रही। अधिवेशन में हरदा जिले से सहभागिता करने वालों में अरुण शर्मा ( जिला अध्यक्ष) एवं श्रीमती हेमलता अग्रवाल ( जिला मंत्री) प्रमुख हैं।
इसी प्रकार जिले से सहभागिता करने वालों में सर्व शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन ,सुधांशु शेखर मिश्र ,अरुण कुमार दुबे गोपाल पाण्डेय रेखा मेहरा,अभिषेक शर्मा ,संतोष बावरिया ,यशवंत ठाकुर गजेन्द्र बछले ,अमित गौर ,सुनील कुमार झरानिया ,अनीता राठौर, रुचि मिश्रा ,संतोष शर्माकल्पना पचौरी,आर्यांश पचौरी, नीरज कुमार पचौरी, रागिनी शर्मा दीपिका बाथम एवं अशोक भार्गव आदि प्रमुख हैं ।


No comments:
Post a Comment