मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने कड़ाके की ठंड में की सफाई, घाट हुए चकाचक
चित्रगुप्त घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान
नर्मदापुरम। शहर में अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति में रविवार को सुबह कड़ाके की ठंड में चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान घाट सुंदर हो गया। घाट के ऊपर और सीढ़ियों पर सभी पदाधिकारियों ने साफ सफाई की और गंदगी को डस्टबिन में डाला। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ज्योति अभय वर्मा ने कहा की इस अभियान को दो साल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर रखना हम सबका कर्तव्य है। मां नर्मदा जीवनदायिनी है। इसके साथ ही सेवानिवृत शिक्षिका मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि नर्मदा के घाटों को सुंदर रखना हमारा कर्तव्य है । घाटों से ही हमारे शहर की पहचान है और मां नर्मदा स्वच्छ साफ रहेंगी तो यह कल कल बहती रहेंगी । मां नर्मदा को हमें गंदा नहीं करना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस अभियान में सहयोग करें और सभी घाटों को साफ स्वच्छ रखें। इस मौके पर मंजू श्रीवास्तव ज्योति वर्मा, प्रीति खरे, सुमन वर्मा ,जानकी ,अदिति ,अभय वर्मा , सी बी खरे, केशव देव वर्मा, मनोज वर्मा, लालता प्रसाद , आदित्य , विजय वर्मा आदि मौजूद थे।
घाट किनारे से फावड़े से निकाला कचरा
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा स्थानीय चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट के किनारे से मलवा, फूल माला और अन्य सामग्री को फावड़े से निकालकर एकत्रित किया गया और कचरे को एक जगह इकट्ठा करके डस्टबिन में डाला गया ताकि श्रद्धालुओं और भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस स्वच्छता अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान में लोगों को नर्मदा की स्वच्छता और संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अभियान ने समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्वच्छता अभियान को 2 साल हुए पूरे
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को रविवार को 2 साल पूरे हो गए । इस संबंध में समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि हर रविवार सुबह यह अभियान चलाया गया और इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग जुड़े । अभियान को 2 साल पूरे हो चुके हैं । आगे भी यह अभियान निरंतर चलता रहेगा । उन्होंने कहा कि इसमें सभी का सहयोग सराहनीय है। स्वच्छता अभियान में शामिल होकर मां नर्मदा को साफ सुथरा रखें।

No comments:
Post a Comment