महाविद्यालय में पोस्टर एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 20 November 2025

महाविद्यालय में पोस्टर एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


महाविद्यालय में पोस्टर एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 


एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय नर्मदापुरम में बाल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई एवं बाल संरक्षण क्लब द्वारा आयोजन किया जा रहा है प्राचार्य ज्योत्सना खरे एवं एनएस एस कार्यक्रम अधिकारी अंबिका राजपूत के निर्देशन में शासन द्वारा बनाए जा रहे बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत बाल विवाह पर मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता एवं बाल लैंगिंग शोषण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने मेहंदी डिजाइन के माध्यम से stop child marriage,say no to bal Vivah जैसे संदेश प्रस्तुत कर बाल विवाह के दुष्प्रभाव को बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाई विद्यार्थियों को1098 चाइल्ड हेल्प पोक्सो एक्ट तथा बाल विवाह प्रति निषेध अधिनियम सहित बच्चों से जुड़े महत्वपूर्ण अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित मशकोले द्वितीय स्थान निधि धुर्वे तृतीयस्थान अदिति मालवीय ने प्राप्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सांदीपनी शा कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा का कृषि संकाय दल हुआ रवाना

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    सांदीपनी शा कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा का कृषि संकाय दल हुआ रवाना नर्मदा पुरम। सांदीपनी शासकीय कृषि उमावि विद्...

Post Top Ad

Responsive Ads Here