मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जनसुनवाई में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण करें: सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन
नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने अधिकारियों के साथ जनसामान्य की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में आए 101 आवेदनों पर सुनवाई की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अनिल जैन, संयुक्त कलेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता कोरी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज परिहार, डिप्टी कलेक्टर बृजेंद्र रावत सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment