रिटेल आउटरीच कार्यक्रम में वितरित किए ऋण स्वीकृति पत्र, पौधारोपण किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 29 November 2025

रिटेल आउटरीच कार्यक्रम में वितरित किए ऋण स्वीकृति पत्र, पौधारोपण किया


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


रिटेल आउटरीच कार्यक्रम में वितरित किए ऋण स्वीकृति पत्र, पौधारोपण किया 


नर्मदापुरम। घर से लेकर बेहतर गाड़ी लेने के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राहक को सरल, सस्ते और आवश्यकता अनुसार रिटेल ऋण समाधान प्रदान करने की मदद को लेकर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा के मार्गदर्शन में रिटेल ऋण आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

शिविर शुक्रवार को आर्डिनंस फेक्ट्री इटारसी में आयोजित हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के डीजीएम गिरीश कुमार पाल ने हितग्राहियों को विभिन्न स्कीमों के तहत ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। साथ ही परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। 

क्षेत्रीय प्रमुख मिश्रा ने कहा कि सेंट्रल बैंक के रिटेल खुदरा ऋण आउटरीच कार्यक्रम के द्वारा बैंक व्यक्तिगत ऋणों जैसे गृह ऋण, वाहन ऋण आदि और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों एमएसएमई को ऋण वितरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन और ग्राहकों को आसानी से और तेजी से ऋण उपलब्ध कराना है। वहीं डीजीएम पाल ने कहा कि यह सेंट्रल बैंक की एक अनूठी पहल है जो ऋण वितरण और ग्राहकों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है, जिससे अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्रों को बढ़ावा मिल सकेगा। इसके अलावा नर्मदापुरम में डिवाइ सिटी में आयोजित शिविर में डिवाइन सिटी के डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह बेस, क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक दिग्विनय सिंह, शाखा प्रबंधक आशीष कुमार, विपणन अधिकारी शुभम सिंह द्वारा सभी रिटेल आवश्यकताओं के लिए सरल व सस्ती सुविधाएं ग्राहकों को बताईं गई । इच्छुक ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाखों के ऋण स्वीकृत कर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे गए। शिविर में सेंट गृह लक्ष्मी होम लोन, सेंट होम लोन, सेंट व्हीकल लोन, सेंट गोल्ड लोन स्कीम की जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here