सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कृषि ऋण वितरण शिविर का किया आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 November 2025

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कृषि ऋण वितरण शिविर का किया आयोजन



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कृषि ऋण वितरण शिविर का किया आयोजन


एके एन न्यूज नर्मदापुरम/  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, नर्मदापुरम शाखा ने शुक्रवार 14 नवम्‍बर को प्लेटिनम होटल में कृषि ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई के महाप्रबंधक विवेक कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक नर्मदापुरम सीतासरन शर्मा और जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना उपस्थित रही।

शिविर में लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये के कृषि ऋण वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, मृतकों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJSBY) के तहत 2 लाख रुपये के बीमा दावों का निपटारा किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे PMKUSUM, PMFME, KCC और कस्टम हायरिंग योजनाओं, को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल लगाए गए, जिनका उद्देश्य किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में सहायता प्रदान करना है। लाभार्थियों को मौके पर ही ऋण स्वीकृत भी किए गए।

 सभा को संबोधित करते हुए, जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले और राष्ट्र के विकास के लिए कृषि ऋण वितरण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम, प्रधानमंत्री खाद्य एवं औषधि प्रबंधन (पीएमएफएमई) जैसी योजनाओं पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

 दर्शन सिंह चौधरी और सीतासरन शर्मा ने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे धनराशि का उपयोग इच्छित उद्देश्यों के लिए करें और सरकार की पहलों की सफलता सुनिश्चित करें।कार्यक्रम का भरपूर स्वागत हुआ और कृषि विकास को बढ़ावा देने में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रयासों की सभी ने सराहना की।



No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here