नरवाई प्रबंधन कार्यशाला में भूसा मशीन से धान की नरवाई से भूसा बनाने का नवाचार सफलता पूर्वक किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 November 2025

नरवाई प्रबंधन कार्यशाला में भूसा मशीन से धान की नरवाई से भूसा बनाने का नवाचार सफलता पूर्वक किया


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


नरवाई प्रबंधन कार्यशाला में भूसा मशीन से धान की नरवाई से भूसा बनाने का नवाचार सफलता पूर्वक किया


नर्मदापुरम//  धान की नरवाई का प्रबंधन किसानो के लिए चुनौती बना हुआ है, जिसका प्रबंधन करने हेतु शुक्रवार 14 नवम्‍बर 2025 को ग्राम सोमलवाडा, वि.ख. केसला में नरवाई प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया।  

कार्यशाला में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नरवाई प्रबंधन के विभिन्न तरीके बताये गये। साथ ही कृषि अभियांत्रिकी से सहायक कृषि यंत्री द्वारा उन्नतशील कृषक शरद वर्मा ग्राम-सोमलवाडा के द्वारा अपने खेत पर धान की नरवाई में स्ट्रारीपर मशीन द्वारा भुसा बनाकर खेत से नरवाई साफ की जा रही है जिसका प्रदर्शन दिखाया गया जो एक नवाचार किसानो के लिए वरदान साबित होगा। सहायक कृषि यंत्री द्वारा बताया की उक्त मशीन से धान की नरवाई का नरम भूसा तैयार होता है, धान की फसल में हार्वेस्टर मशीन चलने के बाद 3-4 दिन के बाद स्ट्रारीपर मशीन से धान की नरवाई का भूसा तैयार किया जा सकता है। जो कि पशुओ के लिए पोस्टिक आहार है एवं अन्य इडस्ट्रीज में उपयोग में लाया जा सकता है। कृषक शरद वर्मा द्वारा बताया गया कि लगभग 10 ट्राली भूसा गौशाला संचालक को तत्काल भुसा बेच दिया है एवं गौशाला संचालक द्वारा और भूसा उपलब्ध कराने की मांग की गई अन्य गौशाला संचालको की भी काफी मांग है। इस भूसे को गौशाला वाले 2200 रूपये प्रति क्विंटल से खरीद रहे है। इस प्रकार खेत की नरवाई का प्रबंधन कृषक शरद वर्मा द्वारा किया जा रहा है जिसका प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम् हिमांशु जैन द्वारा देखा, साथ में उपसंचालक कृषि जे.आर. हेडाऊ, सहायक कृषि यंत्री सी.एस. बरकडे, वरिष्ठ प्रबंधक इफको ओमशरण तिवारी, संचालक आत्मा गोविंद मीना, सहायक संचालक कृषि राजीव यादव कृषि विस्तार अधिकारी/कर्मचारी, कृषि अभियांत्रिकी पवारखेडा से अधिकारी/कर्मचारी एवं साथ ही सोमलवाडा ग्राम की कृषको के द्वारा प्रदर्शन देखा गया।  

कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम हिमांशु जैन द्वारा कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि धान की नरवाई में स्ट्रारीपर मशीन चलाकर किसान भुसा बनाये जिससे नरवाई जलाने की समस्या का समाधान हो सकेगा साथ ही कृषकों द्वारा भी इस पद्धति को नरवाई प्रबंधन के लिये उपयोगी बताया गया। इसके साथ-साथ भोपाल से आये वरिष्ठ प्रबंधक इफको द्वारा डी कम्पोजर उपयोग करने की विधी बतायी गई जिससे नरवाई डी कम्पोज जल्दी हो जाती है।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here