आपकी पूँजी आपका अधिकार” शिविर का किया गया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 28 November 2025

आपकी पूँजी आपका अधिकार” शिविर का किया गया


मनोज सोनी एडिटर 


 “आपकी पूँजी आपका अधिकार” शिविर का किया गया आयोजन


नर्मदापुरम/ वित्त मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और एस एल बी सी भोपाल के निर्देशानुसार शुक्रवार 28 नवम्‍बर 2025 को जिला पंचायत, नर्मदापुरम में जिला अग्रणी बैंक कार्यालय नर्मदापुरम द्वारा “आपकी पूँजी आपका अधिकार” शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी प्रमुख बैंकों ने स्टॉल लगाकर उन ग्राहकों को त्वरित सेवाएँ दीं, जिनके खातों में पिछले 10 सालों से कोई लेन‑देन नहीं हुआ था और जिनकी जमा राशि (अनक्लैम्ड एसेट्स) RBI में अंतरित हो गई थी।

शिविर में उप‑महाप्रबंधक अलका अजित गर्डे (FIDD) और श्रीमती रोशनी हजेला (LDO, FIDD) ने उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा, वह उपरोक्त शिविर का लाभ उठाकर अपनी अनक्लैम्ड जमा राशि को अतिशीघ्र बैको मे आवश्यक कार्यवाही कर प्राप्त करें, तथा बैंकों को भी निर्देशित किया कि वह भी ऐसे ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करें। उप महाप्रबंधक/एल डी ओ भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल द्वारा उपस्थित ग्राहकों को आपकी पूंजी आपका अधिकार के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया, कि अनकलेम्ड/ में जमा राशि उचित ग्राहक को प्राप्त हो सके।

शिविर के दौरान कई बैंकों ने अपने‑अपने सेटल्ड खातों की जानकारी दी। जिसमें स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया – 20 खाते कुल 27.90 लाख, यूनाईटेड बैंक आफ इंडिया – 2 खाते कुल 0.12 लाख, बैंक आफ महाराष्‍ट्र – 1 खाता कुल 0.11 लाख, सेन्‍ट्रल बैंक आफ इंडिया – 12 खाते कुल 12.10 लाख, केनरा बैंक – 8 खाते कुल 1.15 लाख, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 4 खाते कुल 1.05 लाख, इंडियन बैंक – 2 खाते कुल 0.52 लाख एवं बैंक ऑफ इंडिया – 5 खाते कुल 1.23 लाख है। आर डी वाघेला, अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया।




No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here