मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक साइकिल छात्रवृत्ति का शत प्रतिशत वितरण किया जाए - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी
जिन विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के पद रिक्त हैं उन पदों को प्राथमिकता से भरा जाए
डीईओ, बीआरसी, बी ईओ स्कूलों का भ्रमण कर, शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार करें
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मनीष वर्मा को निर्देश दिए की वह संभाग के सभी जिलों के स्कूलों के विद्यार्थियों को शत प्रतिशत नामांकन नंबर आवंटित कराए। साथ ही सभी विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक एवं पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं साइकिल का वितरण शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए की जिला शिक्षा अधिकारी, बीआरसी एवं बीईओ फील्ड में जाकर स्कूलों का भ्रमण करें और स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में आवश्यक सुधार लाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए की जिन विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के पद रिक्त हैं वहां प्राथमिकता से उन पदों को भरा जाए। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर श्री तिवारी बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति विकास एवं जनजाति कार्य विभाग (अंत व्यवसायी विकास निगम, आदिवासी वित्त विकास निगम सहित) पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा जिला पेंशन विभाग की संभागीय समीक्षा ले रहे थे।
कमिश्नर ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री वर्मा को निर्देश दिए कि वह शिक्षा विभाग में पदस्थ अपने कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी करें, सभी कर्मचारियों की ई ऑफ़िस सिस्टम की आईडी अनिवार्य रूप से बनाएं सभी कर्मचारीयों को ऑन बोर्ड करें। सभी कार्य ई ऑफिस के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए की एक सप्ताह में स्कूल शिक्षा विभाग अपने कार्यालय में सार्थक एप के माध्यम से अपने कर्मचारियों की अटेंडेंस लगाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की जिन विद्यार्थियों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति का फेल ट्रांजैक्शन हो गया है, ऐसे विद्यार्थियों के बैंक खाते प्राथमिकता से सुधारे जाएं। उन्होंने एनपीएस के लंबित प्रकरण एवं निलंबन के प्रकरणों पर भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहां की यदि कोई न्यायालय प्रकरण नहीं है या कोई गंभीर आरोप नहीं है तो कर्मचारी एवं शिक्षकों के निलंबन के प्रकरण बहाल किये जाए।
कमिश्नर श्री तिवारी ने लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू एवं न्यायालय प्रकरण की समीक्षा की तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों पर समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बताया गया कि हरदा में ओल्ड पेंशन के कुल तीन प्रकरण तथा बैतूल में भी तीन प्रकरण लंबित है।
कमिश्नर ने शिक्षक संवर्ग को प्रथम एवं द्वितीय क्रमौन्नति वेतनमान एवं एरियर्स की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों के कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रहे।
बताया गया कि नर्मदापुरम जिले में सिवनी मालवा, पवार खेड़ा, माखन नगर, इटारसी, पिपरिया, पचमढ़ी, बनखेड़ी एवं सोहागपुर में सांदीपनि विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। वही हरदा जिले में खिरकिया अबगांवकला एवं करताना तथा बैतूल जिले में आमला व मुलताई में भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। बैतूल बाजार में स्थित सांदीपनी विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर, संयुक्त आयुक्त लोक शिक्षण मनीष वर्मा, उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग विवेक नागवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति प्रहलादी, जिला कोषालय अधिकारी नीतीश उइके एवं अन्य संभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment