मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
वल्लभ अग्रवाल का आकस्मिक निधन, निज निवास माधुरी भवन से निकलेगी अंतिम यात्रा
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हितवल्लभ अग्रवाल का आकस्मिक निधन शनिवार को हो गया। स्व अग्रवाल अपने पीछे पुत्र कृष्ण गोपाल, कृष्ण मुरारी, प्रदीपकुमार, प्रकाश कुमार सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर अग्रवाल समाज ने दुख व्यक्त किया है।
हितवल्लभ अग्रवाल की अंतिम यात्रा रविवार को प्रातः10 बजे उनके निज निवास माधुरी भवन सतरस्ते के पास, कपिल फौजदार के निवास के सामने से राजघाट के लिए प्रस्थान करेगी। कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक उनके ज्येष्ठ पुत्र द्वारा मुखाग्नि दी जाएगी।

No comments:
Post a Comment