मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
10 दिसंबर मानव अधिकार दिवस पर ए०डी०आर० सेंटर में
विधिक साक्षरता शिविर एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में एवं विजय कुमार पाठक, न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहभागिता में बुधवार को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर ए०डी०आर० सेंटर में विधिक साक्षरता शिविर एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन किया गया।
उक्त कार्यकम में प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश / अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस नर्मदापुरम के शिक्षकगण एवं विधार्थीगण एवं अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी नर्मदापुरम उपस्थित रहें। आयोजित शिविर में प्रधान जिला एवं सेशन न्याय न्यायाधीश /अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस नर्मदापुरम विधार्थीयों को मानव अधिकार दिवस के अवसर संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही मानव अधिकार दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुर जिला नर्मदापुरम एवं केन्द्रीय जेल खण्ड अ नर्मदापुरम में भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

No comments:
Post a Comment