भारत पेंशनर्स समाज की बैठक संपन्न , 17 को पेंशनर्स डे मनाने का निर्णय लिया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 14 December 2025

भारत पेंशनर्स समाज की बैठक संपन्न , 17 को पेंशनर्स डे मनाने का निर्णय लिया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


भारत पेंशनर्स समाज की बैठक संपन्न , 17 को पेंशनर्स डे मनाने का निर्णय लिया 


  नर्मदा पुरम। हाउसिंग बोर्ड हनुमान मंदिर के नजदीक पार्क में भारत पेंशनर्स समाज की बैठक यू एस श्रोती की अध्यक्षता एवं नरेन्द्र तिवारी, जेपी मालवी के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। जिसमें  यह निर्णय लिया गया कि आगामी 17 दिसम्बर को पेंशनर्स डे मनाया  जाएगा।

 इस अवसर पर पेशनर्स एवं आम जनता के लिये एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिससे नेत्र रोग, दंत रोग, हड्डी एवं ह्दय रोग विशेषज्ञ डाक्टर उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच निशुल्क होगी साथ ही जन प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेगें। बैंक अधिकारी बेंक से संबधित जानकारी देंगे और पेशनर्स की समस्याओं का निराकरण करेंगे, जन प्रतिनिधियो को पेशनर्स की प्रदेश स्तरीय एवं स्थानीय मांगो का ज्ञापन दिया जायेगा।

 गौरतलब है कि समस्त पेंशनर्स संघ एक साथ मिल कर पेंशनर्स डे मनाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से प्रभात पांडे, राजेश चौरे, विजय वर्मा, केएन मिश्रा, नरेन्द्र तिवारी जेपी मालवी राजेन्द्र ठाकुर, वायएन शर्मा, एएल व्यास, एमएल वर्मा ,हरिसिंह सोलंकी, ओपी चोरे, गिरी मोहन गुरू, नित्य गोपाल कटारें, पीडी मालवी, एलएन मालवी, ब्हीके दुबे, अशोक कुमार, गीता प्रसाद शर्मा, केसी दुबे, पीडी श्रोती, पीडी धाकड, जेपी यादव, एमएल वर्मा, बदनसिंह तोमर, सीएस ठाकुर, सियाराम यादव, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here