मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
श्रीमती दुर्गा देवी शर्मा विद्यालय में वार्षिक उत्सव ‘तरंग’ धूमधाम से मनाया
नर्मदापुरम।श्रीमती दुर्गा देवी शर्मा इंग्लिश मीडियम स्कूल, नर्मदापुरम में शनिवार को वार्षिक उत्सव ‘तरंग’ का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिरजा शंकर शर्मा, पूर्व विधायक नर्मदापुरम एवं विशिष्ट अतिथि श्री भवानी शंकर शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नर्मदापुरम रहे। कार्यक्रम में श्री अरुण शर्मा, श्री वैभव शर्मा एवं श्री संतोष व्यास की गरिमामयी उपस्थिति रही।
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाट्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय एवं भावपूर्ण रहे। अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलती है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्षिक उत्सव ‘तरंग’ विद्यालय परिवार के लिए एक अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायक आयोजन रहा।


No comments:
Post a Comment