किसानों के हितों को ध्यान में रखकर तय हों फसल ऋणमान : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना कालातीत खातों की वसूली पर विशेष ध्यान दे सहकारी बैंक फसल ऋणमान वर्ष 2026-27 के निर्धारण हेतु जिला स्तरीय तकनीकि समूह की बैठक सम्पन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 2 December 2025

किसानों के हितों को ध्यान में रखकर तय हों फसल ऋणमान : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना कालातीत खातों की वसूली पर विशेष ध्यान दे सहकारी बैंक फसल ऋणमान वर्ष 2026-27 के निर्धारण हेतु जिला स्तरीय तकनीकि समूह की बैठक सम्पन्न


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


किसानों के हितों को ध्यान में रखकर तय हों फसल ऋणमान : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

कालातीत खातों की वसूली पर विशेष ध्यान दे सहकारी बैंक

फसल ऋणमान वर्ष 2026-27 के निर्धारण हेतु जिला स्तरीय तकनीकि समूह की बैठक सम्पन्न


नर्मदापुरम/ मंगलवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में वर्ष 2026-27 के फसल ऋणमान के निर्धारण हेतु जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संयोजक के रूप में उपस्थित रहे।

 कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा निर्देश दिए गए कि वर्ष 2026-27 के लिए प्रस्तावित फसल ऋणमान, वर्ष 2025-26 हेतु राज्य स्तरीय तकनीकी समूह द्वारा निर्धारित ऋणमान से कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को फसल ऋणमान के निर्धारण में आवश्यक तकनीकी परीक्षण, मूल्यांकन एवं औचित्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबद्ध सहकारी समितियों के पुराने कालातीत सदस्यों की वसूली आगामी नेशनल लोक अदालत 13 दिसम्बर 2025 के माध्यम से कराई जाएगी। इसके प्रभावी क्रियान्वयन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उपायुक्त सहकारिता, जिला नर्मदापुरम तथा जिला बैंक नर्मदापुरम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, नाबार्ड, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग जे आर हेडाउ, उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा, सहायक संचालक मत्स्य विभाग वीरेन्द्र चौहान, उप संचालक पशुपालन विभाग सहित बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here