कृषक विश्राम शेड एवं फीश पार्लर का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाए - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी भूमि आवंटन के समस्त प्रकरण ऑनलाइन राजस्व विभाग को भेजे जाएं सभी कलेक्टर मासिक निरीक्षण रोस्टर के अनुसार फील्ड का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 2 December 2025

कृषक विश्राम शेड एवं फीश पार्लर का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाए - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी भूमि आवंटन के समस्त प्रकरण ऑनलाइन राजस्व विभाग को भेजे जाएं सभी कलेक्टर मासिक निरीक्षण रोस्टर के अनुसार फील्ड का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


कृषक विश्राम शेड एवं फीश पार्लर का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाए - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी

भूमि आवंटन के समस्त प्रकरण ऑनलाइन राजस्व विभाग को भेजे जाएं

सभी कलेक्टर मासिक निरीक्षण रोस्टर के अनुसार फील्ड का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें

कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश


नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह विपणन संघ के उर्वरक भंडार केन्दो में कृषक विश्राम शेड निर्माण का कार्य और इसके लिए राशि स्वीकृति तथा निर्माण कार्य समय पर पूरा कराना सुनिश्चित करें, साथ ही कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मत्स्य विभाग के अंतर्गत गत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत सभी फीश पार्लर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

 कमिश्नर ने निर्देश दिए की कृषक विश्राम शेड एवं फिश पार्लर बनाने के लिए आवश्यक भूमि का आवंटन भी सुनिश्चित किया जाए। बताया गया कि कृषक विश्राम शेड खिरकियां में बना दी गई है, टिमरनी में इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। लेकिन हरदा में शेड निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल रही है जैसे ही जमीन मिल जाएगी शेड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हरदा में 12 फिश पार्लर की स्वीकृति प्राप्त हुई है सभी में टेंडर की प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। जल्द ही फीश पार्लर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नर्मदापुरम में इटारसी में फिश पार्लर का कार्य पूर्ण हो चुका है। पिपरिया में 80% कार्य हो चुका है वही नर्मदापुरम में जमीन आवंटन शेष है।

कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि आरसीएमएस पोर्टल में कोई भी प्रकरण ऑफलाइन दर्ज न होने पाए साथ ही रीडर एवं पीठासीन अधिकारी की आईडी पर कोई भी राजस्व प्रकरण पेंडिंग ना रहे। कमिश्नर ने नर्मदापुरम में 736 प्रकरण रीडर आईडी पर एवं 796 प्रकरण पीठासीन अधिकारी की आईडी पर लंबित रहने पर एवं बैतूल में 294 प्रकरण रीडर आईडी पर तथा 577 प्रकरण पीठासीन आईडी पर तथा हरदा में 71 प्रकरण रीडर आईडी पर एवं 95 प्रकरण पीठासीन अधिकारी की आईडी पर लंबित रहने पर सख्त नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में रीडर एवं पीठासीन अधिकारी की आईडी पर कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित न रहे। कमिश्नर ने कहा कि अपनी आईडी पर आए राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले रीडर एवं पीठासीन अधिकारियों पर नियमानुसार सख्त करवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह मासिक निरीक्षण रोस्टर के अनुसार फील्ड का भ्रमण एवं निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों एवं पशुओं को ठंड से बचाने हेतु सार्वजनिक स्थलों जैसे रेन बसेरा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फुटपाथ, सार्वजनिक आश्रय स्थल, चौराहा, गौशालाओं इत्यादि पर अलाव, कंबल, गर्म पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।‌ कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह रात्रि में रैन बसेरे एवं आश्रय स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि का भ्रमण अनिवार्य रूप से करें।

कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए कि पटवारियों के लंबित एरियर्स सं गणनाओं के मानदेय, स्वामित्व योजना के मानदेय, समय मान वेतनमान आदि देना सुनिश्चित करें। साथ ही पटवारियों के एनपीएस कटोत्रा यदि मिसिंग है तो उसकी जानकारी से पटवारियों को अवगत कराया जाए और मिसिंग कटोत्रा एनपीएस में जुड़वाया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी पटवारियों को वेतन एवं एग्रीटेक भत्ता का भुगतान समय पर किया जाए। पटवारियों के गोपनीय प्रतिवेदन भी समय सीमा में अंकित किये जाए।

जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए की जल जीवन मिशन का पोर्टल खुल चुका है अतः सभी किए गए नल कनेक्शन के कार्य पोर्टल पर अपलोड किये जाए। श्री तिवारी ने निर्देश दिए कि जो नल जल योजनाएं पूर्ण हो चुकी है उसमें यह भी सुनिश्चित किया जाए की योजना के अंतर्गत नल में जल का प्रवाह हो रहा है कि नहीं। उन्होंने कहा कि सभी पूर्ण हो चुकी नल जल योजनाएं ग्राम पंचायतों को हैंडोवर की जाए। कमिश्नर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 दिसंबर तक सभी जनपद पंचायत कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में सभी कार्य ई ऑफिस सिस्टम से करना सुनिश्चित किया जाए एवं कर्मचारियों की अटेंडेंस सार्थक ऐप से ही लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सार्थक एप का यदि कोई दुरुपयोग करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।

 कमिश्नर ने सोयाबीन हेतु भावांतर योजना के क्रियान्वयन तथा धान उपार्जन की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत अब तक हुए एस आई आर कार्य की जानकारी ली। बताया गया कि एस आई आर का कार्य प्रगति पर है।

कमिश्नर ने वन ग्रामों में वन अधिकार पत्र एवं पट्टों की मान्यता लागू करने के संबंध में निर्देश दिए की जनजाति कार्य विभाग मैं वन अधिकार के जो प्रकरण रखे गए हैं उन्हें संबंधित वन मंडलाधिकारी तक प्रेषित किया जाए, साथ ही जिन स्थानों पर वन अधिकार के दावे एवं पट्टे दिए गए हैं, वहां पर रहने वाले लोगों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाना जाए। साथ ही नए दावा धारी लोगों को भी शासकीय योजना का लाभ प्राथमिकता से दिलाया जाए। कमिश्नर ने अर्ध न्यायिक प्राधिकारियों द्वारा विधि अनुसार कार्रवाई करने के लिए उनका प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए साथ ही सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की जिला बदर के प्रकरणो का बारीकी से अध्ययन करने के बाद ही आदेश जारी किए जाएं। उन्होंने ई फाइल 3.0 के संबंध में निर्देश दिए की भूमि आवंटन सहित सभी प्रकरण ऑनलाइन किए जाएं साथ ही भूमि आवंटन के समस्त प्रकरण ऑनलाइन आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से राजस्व विभाग को भेजे जाएं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन एवं संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर सहित संबंधित अधिकारी गण ऑफलाइन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here