मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जय हो समिति का स्वच्छता अभियान का 281वां सप्ताह संपन्न
नर्मदापुरम। जय हो समिति द्वारा संचालित माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 281वां सप्ताह आज उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। अभियान के दौरान विवेकानंद घाट परिसर की सफाई, कचरा एकत्रीकरण, प्लास्टिक मुक्त जागरूकता तथा जल संरक्षण संदेश प्रसार जैसे कार्यों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया।
स्वच्छता अभियान में समिति के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अभियान का उद्देश्य माँ नर्मदा को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त रखना तथा जनसामान्य को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। जय हो समिति के सदस्यों ने बताया कि स्वच्छता अभियान लंबे समय से निरंतरता के साथ चल रहा है तथा भविष्य में भी यह अभियान जनभागीदारी के साथ जारी रहेगा। समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि नर्मदा तटों पर गंदगी न फैलाएं, कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें एवं पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के सदस्य विशाल बावरिया, राजेश वर्मा, सागर पटैल, कौशिक बावरिया, अजय बावरिया, सौरभ वर्मा, अनुराग वर्मा, राजा मालवीय, संजु प्रजापति उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment