मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत नगर में चालानी कार्यवाही एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरसिंह गेहलोत के मार्गदर्शन में “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के अंतर्गत आज नर्मदापुरम नगर में कोटपा एक्ट के तहत व्यापक चालानी कार्यवाही एवं जागरूकता गतिविधियां संचालित की गईं।
जिला ईनफोर्स टीम नोडल अधिकारी डॉ. रजनी कुशवाहा, दंत चिकित्सक डॉ. मिलन सोनी, जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू, ड्रग इंस्पेक्टर संजीव जादौन, खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी प्रीतम पूर्वीया तथा कोतवाली थाना से हेड कांस्टेबल गुलशेर खान, धर्मेंद्र परिहार और मनीष यादव, डीपीएम कविता भोई ने नगर के सतरस्ता चौराहा, बस स्टैंड परिसर, एनएमव्ही कॉलेज चौराहा, सर्किट हाउस घाट तथा गर्ल्स कॉलेज/एसएनजी स्कूल क्षेत्र में निरीक्षण कर तंबाकू सेवन करने वालों एवं इसके विक्रेताओं को समझाइश दी।
कार्यवाही के दौरान पाया गया कि विभिन्न आयु वर्ग के लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। टीम द्वारा उन्हें तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई तथा अस्पताल में उपलब्ध परामर्श एवं उपचार सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को तंबाकू निषेध की शपथ भी दिलाई गई।
टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पाए गए व्यक्तियों से कोटपा एक्ट के तहत 50 रुपए का चालान वसूला गया तथा भविष्य में धूम्रपान/ गुटखा का उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी गई। वहीं दुकानदारों को नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद न बेचने और दुकान पर आवश्यक निषेध वाले बोर्ड लगाने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया। टीम ने कोटपा एक्ट की धारा 4, 5, 6 एवं 7 के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी भी दी।
नगर थाना प्रभारी सुश्री कंचन सिंह द्वारा पुलिस स्टाफ को कोटपा एक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई तथा तंबाकू से उत्पन्न रोगों की रोकथाम के लिए जिला टीम के साथ समन्वय बैठक आयोजित की।
दंत चिकित्सक डॉ. मिलन सोनी और डॉ. रजनी कुशवाहा ने तंबाकू सेवन से मुख कैंसर, फेफड़ों के कैंसर, टीबी और अन्य गंभीर बीमारियों के जोखिम के बारे में विस्तृत काउंसलिंग भी प्रदान की। जिला प्रशासन द्वारा आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई एवं जागरूकता गतिविधियां जारी रखने की बात कही गई है, ताकि समाज को तंबाकू जनित रोगों से सुरक्षित रखा जा सके।


No comments:
Post a Comment