मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली
नर्मदापुरम। अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर 13/5 मध्यप्रदेश बटालियन से संबद्ध समेरिटंस स्कूल के कैडेट्स ने मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली का मुख्य विषय 'एचआईवी पॉजिटिव होना जिंदगी का अंत नहीं' रखा गया था। संस्था निर्देशक डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का समन्वय एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव ने किया। रैली स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर कालोनी मे से होते हुए चक्कर रोड मालाखेड़ी पहुंची। वहाँ उन्होंने आम जनता को एड्स के प्रति सचेत किया। रैली के दौरान एनसीसी केडिट्स एवं छात्र-छात्राओं ने "ज्ञान की लौ जलाएं, एड्स से दुनिया बचाएं" और "भेदभाव की दीवार गिराएं, एड्स रोगी को गले लगाएं" जैसे नारे लगाए। जिससे लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ। रैली में सेकेंड आफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, स्नेहा उपाध्याय,13 एमपी बटालियन से हवलदार अर्जुन सिंह, छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment