मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जन शिक्षण संस्थान द्वारा सफल हितग्राहियों को कौशल प्रमाण पत्र वितरित किए गए
विश्व एड्स दिवस पर जन शिक्षण संस्थान में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। विश्व एड्स दिवस पर जन शिक्षण संस्थान में हुआ जागरूकता कार्यक्रम। जन शिक्षण संस्थान द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। जिसमे शासकीय जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ ए के पुष्कर द्वारा उपस्थित सदस्यों को एड्स के कारण एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक विनीत सेसिल द्वारा समाज को जागरूक करने एवं सावधान रहने की अपील की गई। कार्यक्रम के अंत मे जन शिक्षण संस्थान द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कोर्स के सफल हितग्राहियों को कौशल प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में संस्थान के प्रोग्राम ऑफिसर मोहन मैथिल, कंप्यूटर ऑपरेटर ललित कहार फील्ड कॉर्डिनेटर नेहा कहार सहित संस्थान के प्रशिक्षक श्रीमती प्रमिला सोनी एवं हितग्राही सहित गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment