मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विश्व AIDS दिवस पर जागरूकता का सन्देश दिया
नर्मदा पुरम। एन ई एस महाविद्यालय नर्मदापुरम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में एड्स के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशील बनाना था।
विश्व एड्स दिवस के विषय पर महाविद्यालय के प्राचार्य ज्योत्सना खरे के द्वारा ने HIV/AIDS से संबंधित तथ्य, संक्रमण के तरीके, बचाव के उपाय तथा जागरूकता की आवश्यकता को सरल शब्दों में समझाया। इसके पश्चात डॉ ज्योति तिवारी ने विद्यार्थियों को बताया गया कि एड्स से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियां और डर को दूर कर ही हम समाज में सही समझ और संवेदनशीलता विकसित कर सकते हैं। तत्पश्चात महाविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी ठाकुर याशी निधि के द्वारा स्लोगन एवं डीएलएड प्रथम वर्ष रंजना के द्वारा परिचर्चा की गई । एड्स के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया। इस दौरान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अंबिका राजपूत ,डॉ कमलेश शुक्ला ,डॉ ज्योति तिवारी, निधि तिवारी, डॉ सीमा बोहरे रिया केवट दीपक अहिरवार,रवि एवं समस्त स्टॉप उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment