नागपुर से केवड़िया तक अपनी सात दिवसीय एकता यात्रा पूर्ण कर लौटे महालहा का हुआ स्वागत सम्मान इटारसी में सरदार पटेल को माल्यार्पण कर दीपक ने यूनिटी यात्रा के सुनाएं संस्मरण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 1 December 2025

नागपुर से केवड़िया तक अपनी सात दिवसीय एकता यात्रा पूर्ण कर लौटे महालहा का हुआ स्वागत सम्मान इटारसी में सरदार पटेल को माल्यार्पण कर दीपक ने यूनिटी यात्रा के सुनाएं संस्मरण


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


नागपुर से केवड़िया तक अपनी सात दिवसीय एकता यात्रा पूर्ण कर लौटे महालहा का हुआ स्वागत सम्मान

 इटारसी में सरदार पटेल को माल्यार्पण कर दीपक ने यूनिटी यात्रा के सुनाएं संस्मरण 


नर्मदापुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पिछले सात दिन पूर्व नागपुर से  प्रारंभ हुई सरदार एकता यात्रा के नर्मदा प्रवाह में सम्मिलित 5 राज्यों (मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उड़ीसा) के युवा शामिल हुए थे जिसमें नर्मदापुरम भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महलहा भी शामिल हुए थे और नागपुर से केवड़िया तक अपनी सात दिवसीय यात्रा पूर्ण की है। 

श्री महालहा अपनी नर्मदा प्रवाह यात्रा पूर्ण कर सोमवार को नर्मदापुरम वापस लौटे। इस दौरान उनका इटारसी में भव्य स्वागत सम्मान किया गया। पुरानी इटारसी में भाजपा वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल, शिवकिशोर रावत, उमेश पटेल,भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप रावत, इटारसी नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा नर्मदापुर मंडल अध्यक्ष रुपेश राजपूत, भाजपा पूर्व नगरमंत्र मनीष परदेशी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल, अभिषेक निर्मल, नगरमंत्री सुमित गौर, अर्पित रावत,यश वर्मा, शुभम राठौड़, लोकेश मालवीय ने  स्वागत किया। वहीं यूनिटी यात्रा से लौटे दीपक महालहा ने इटारसी स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 


850 किमी दूरी तय कर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंची थी नर्मदा प्रवाह एकता यात्रा


एकता यात्रा में शामिल होकर नर्मदापुरम लौटे दीपक महालहा ने बातया कि सरदार पटेल के 150 वें जयंती वर्ष में 24 नवंबर को नागपुर से प्रारंभ सरदार एकता यात्रा के नर्मदा प्रवाह में सम्मिलित 5 राज्यों (मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उड़ीसा) के यात्री  विभिन्न शहरों से यूनिटी मार्च निकालते हुए 850 किमी से अधिक की दूरी तय कर नर्मदा जिले के एकता नगर स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे। जहां लौहपुरुष सरदार पटेल प्रतिमा स्थल, म्यूजियम, सरदार सरोवर डेम जैसे दर्शनीय स्थलों का भ्रमण इस यात्री दल ने किया। उक्त यात्रा भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के संयोजन में निकाली जा रही है जिसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने किया। प्रतिदिन भारत सरकार एवं गुजरात प्रदेश सरकार के मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के नेतागण यात्रा ने शिरकत की। यात्रा का उद्देश्य माय भारत केंद्र के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान, देश के एकीकरण में उनकी महती भूमिका को युवाओं के बीच रखते हुए नशामुक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत पर युवाओं के सुझाव एकत्र कर भावी भारत के निर्माण में उनकी भूमिका तय करना है। यहां सरदार पटेल के कृतित्व का डिजिटल माध्यम से एवं प्रदर्शनी के माध्यम से जीवन की  प्रेरणादायक स्मृतियों का संकलन किया गया है। नर्मदा की लहरों के बीच साधु आइलैंड को काटकर उस पर तैयार की गई विश्व की सबसे ऊंची 182 मीटर की यह प्रतिमा विविधताओं से भरे भारत में भी हमारे देश की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता का गगन चुंभी आधार  बनकर सरदार पटेल के पुरुषार्थ से लोगों को अवगत करा रही है।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here