मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नगरपालिका चुनाव में अब जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सीधे अध्यक्ष चुनेगी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवा कांत गुड्डन पांडेय में विधानसभा पारित हुई इस निर्णय का स्वागत किया
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिले की सारी सीटों को जीतने के लिये कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव में काम करेगी
नर्मदा पुरम। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नगरपालिका संशोधन विधेयक 2025 सर्वसम्मति से पारित हो गया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ प्रदेश में अब नगरपालिका एवं नगर परिषद अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। जनता अब सीधे अपने अध्यक्ष का चुनाव करेगी, जिससे लोकतांत्रिक भागीदारी और पारदर्शिता में व्यापक वृद्धि होगी।क्योंकि पहले पार्षद हॉर्स ट्रेडिंग का शिकार हो रहे थे।अब सीधे अध्यक्ष का चुनाव होने से पार्षद हॉर्स ट्रेडिंग का शिकार होने से बच जाएंगे।इस विधेयक के पास होने का स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय ने किया है।
उन्होंने कहा कि सीधे नगरपालिका एवं नगर परिषद के अध्यक्ष को चुनने से जनता के मताधिकार का महत्व दिखाई देंगे।क्योंकि जनता अपनी सोच से अध्यक्ष चुनेगी।उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदापुरम जिले में सभी सीटों को जीतने के लिये कांग्रेस पूरी ताकत से निकाय चुनाव में उतरेंगी।कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर चुनाव जीतने की तैयारी कर ली है।कांग्रेस जमीनी नेताओं को अपने क्षेत्रों में सक्रिय कर रही है।लगातार हम भी नर्मदापुरम जिले के हर क्षेत्र में पहुँचकर कांग्रेस को आने वाले निकाय चुनाव के लिये मजबूत कर रहे है।

No comments:
Post a Comment