श्रीमद्भागवत गीता वेदों श्रुतियों का सार है ,गीता के संबंध में दो बातें ऐसी प्रचलित हैं जैसे फल की इच्छा मत करो ,कर्म करते जाओ। फल की इच्छा के बिना कर्म संभव नहीं है हम प्रवृत्ति के मार्ग में कर्म रत हैं तो हमारे कर्मों की दिशा अंतःकरण की शुद्धि होनी चाहिए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 2 December 2025

श्रीमद्भागवत गीता वेदों श्रुतियों का सार है ,गीता के संबंध में दो बातें ऐसी प्रचलित हैं जैसे फल की इच्छा मत करो ,कर्म करते जाओ। फल की इच्छा के बिना कर्म संभव नहीं है हम प्रवृत्ति के मार्ग में कर्म रत हैं तो हमारे कर्मों की दिशा अंतःकरण की शुद्धि होनी चाहिए



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


श्रीमद्भागवत गीता वेदों श्रुतियों का सार है ,गीता के संबंध में दो बातें ऐसी प्रचलित हैं

 जैसे फल की इच्छा मत करो ,कर्म करते जाओ। फल की इच्छा के बिना कर्म संभव नहीं है

 हम प्रवृत्ति के मार्ग में कर्म रत हैं तो हमारे कर्मों की दिशा अंतःकरण की शुद्धि होनी चाहिए



एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। त्रि दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिवस स्थानीय तिलक भवन में आयोजित ज्ञान सत्र में सुबोधानंद फाऊंडेशन ऋषिकेश से पधारे पूज्य स्वामी ध्रुव चैतन्य जी सरस्वती ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि हम प्रवृत्ति के मार्ग में कर्म रत हैं तो हमारे कर्मों की दिशा अंतःकरण की शुद्धि होनी चाहिए, 

यदि हम प्रवृत्ति मार्ग में रहकर अपने कर्मों का उचित निर्वहन करते हैं तो एक अवस्था ऐसी आती है जब हमें प्रकृति स्वयं ही निवृति का मार्ग प्रशस्त करती है कर्तव्य से भाग कर ली गई निवृत्ति हमें पुनः प्रवृत्ति की ओर धकेलती है श्रीमद्भागवत गीता वेदों श्रुतियों का सार है ,गीता के संबंध में दो बातें ऐसी प्रचलित हैं जैसे फल की इच्छा मत करो ,कर्म करते जाओ। फल की इच्छा के बिना कर्म संभव नहीं है यह बात गीता में कहीं नहीं है बल्कि कामना की पूर्ति कैसे करना चाहिए यह उपदेश है ,कामना शून्यता की स्थिति ज्ञानी की होती है जीवन में कामनाएं कब एक खत्म होती है ,

निषिद्ध कामनाओं का परित्याग करें, ईश्वर दर्शन में  हमें आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है हमारी छोटी कामनाओं से आत्मज्ञान का परमानंद होता है, अतः कामनाओं का निषेध कहीं नहीं है ,बल्कि कामना को भगवान की विभूति बताया गया है ,कामना के बिना कोई कर्म संभव नहीं है तब कामना का स्वरूप क्या है कैसे पूरी हो तीसरे अध्याय में भगवान कहते हैं यज्ञ भगवान भावना से उत्प्रोत हो उन्नति को प्राप्त करना चाहिए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में ऋषिकुल सँस्कृत विधालय के विद्यार्थियों द्वारा सस्वर सामुहिक श्रीगीताजी का पाठ किया गया ,प्रवचन के पूर्व पूज्य स्वामी जी का पुष्पहारों से स्वागत समारोह समिति के अध्यक्ष ,पूर्व विधायक पं गिरिजा शंकर शर्मा पं गोपाल प्रसाद खड्डर ,राकेश फौजदार आशीषअग्रवाल ,सुरेश अग्रवाल ,एलएल दुबे ,रोहित तिवारी राकेश शर्मा डॉ नमन तिवारी अंकित अग्रवाल ,विकास अत्री शिब्बू यादव ,मल्लू यादव ,डीएस दांगीआमीन राइ एवं माधव दुबे ने किया ।
भजनाजली के अंतर्गत गायक ऋत्विक राजपूत द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई संगत में हारमोनियम पर आदित्य परसाई और तबले पर आनंद नामदेने सहयोग किया, संचालन डॉ संजय गार्गव ने किया ।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here