मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
राधारानी पधारो आज कुंजन में, स्वयंवरम गार्डन में रासलीला आरम्भ
लीला का आयोजन समेरिटन्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा किया जा रहा है
नर्मदापुरम। वृंदावन से आई बृज की प्रसिद्ध राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मंडली द्वारा स्थानीय स्वयंवरम गार्डन में रासलीला का आरंभ हुआ। रासलीला आयोजन के प्रथम दिवस शनिवार को गौमय लीला का मंचन किया गया।
लीला के पहले रास हुआ, जिसमें भगवान कृष्ण राधा रानी से विनय करते हुए नित्य रास में पधारने का के लिए कहते हैं, राधारानी पधारो आज कुंजन में। इस भजन से पूरा वातावरण रसमय हो गया। लीला के प्रथम दिवस ही लीला देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। लीला का मंचन देर रात तक चला और कृष्ण रस की वर्षा होती रही। लीला का आयोजन रविवार से शाम 7 से आरंभ होगा। लीला का आयोजन समेरिटन्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment