मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का ऐतिहासिक सफल आयोजन रहा
1098 लंबित एवं 534 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का हुआ निराकरण
आठ करोड़ बयासी लाख अठत्तर हजार छः सौ अड़तीस की अवार्ड राशि पारित
7,55,37,60/-रू. की वसूली, 2900 पक्षकारगण हुए लाभान्वित
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में 13 दिसम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा जिला न्यायालय नर्मदापुरम सहित तहसील न्यायालय इटारसी,पिपरिया,सोहागपुर,सिवनी मालवा में किया गया।
नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन एवं शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/ प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन एवं शुभांरभ कार्यक्रम में श्रीमती तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नर्मदापुरम, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक जैन, मनोज कुमार विशेष न्यायाधीश नर्मदापुरम, प्रथम जिला न्यायाधीश जफर इकबाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश अभिनव कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोज अख्तर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार पाठक, एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्तागण, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, सतीश तिवारी एवं अन्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल, जिला अभियोजन अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्ता, मीडिएटर, पैरालीगल वालेंटियर एवं न्यायालयीन कर्मचारी गण एवं पक्षकारगण की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों के निराकरण हेतु 24 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया था जिनके द्वारा न्यायालयों में रखे गये कुल लंबित प्रकरण 1111 में से कुल 1098 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं राशि रू. 8,82,78,638/-रू. आठ करोड़ बयास्सी लाख अठत्तर हजार छः सौ अड़तीस रू. मात्र का अवार्ड पारित किया गया। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल प्रीलिटिगेशन 534 प्रकरण रखे गये थे, जिसमें कुल 534 प्रकरणों का निराकरण किया गया। निपटाये गये। जिसमें राशि रू. 7553760/- (पचहत्तर लाख तिरेपन हजार सात सौ साठ रू. मात्र) धनराशि वसूल हुई एवं 483 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
सचिव/ न्यायाधीश विजय कुमार पाठक ने बताया कि इस लोक अदालत में समस्त न्यायालयों में लंबित कुल 1098 प्रकरण निराकरण हुये जो अभूतपूर्व है, क्योंकि नर्मदापुरम में इससे पूर्व नेशनल लोक अदालत में कभी भी इतनी संख्या में प्रकरणों का निराकरण नही हुआ है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा ने जब से जिला न्यायालय नर्मदापुरम के प्रधान न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण किया है, तब से प्रकरणों के निराकरण में अत्याधिक वृद्धि हुयी है, एवं पूर्व लोक अदालत से कुल 195 अधिक प्रकरणों का निराकरण हुआ है। यह भी उल्लेखनीय है कि जिला न्यायालय नर्मदापुरम एवं तहसील न्यायालयों में कुल 33129 प्रकरण विचाराधीन है, जिनमें से एक ही दिन में 1098 प्रकरणों का निराकरण हुआ है, जो लंबित प्रकरणों का 3.31 प्रतिशत है। इसमें अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के अध्यक्ष दीपक जैन का सहयोग एवं प्रयास एवं अन्य समस्त अधिवक्तागण का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा है।
मोटर दुर्घटना दावा - 09 में से 09 प्रकरण निराकृत 4295000 /- रूपये के अवार्ड पारित हुआ, चैक बाउंस के मामलें -243 में से 240 प्रकरण निराकृत 54916347/- रूपये के अवार्ड पारित हुआ, आपराधिक शमनीय प्रकरण - 463 में से 459 प्रकरण निराकृत 2385000 /- रूपये के अवार्ड पारित हुआ, वैवाहिक मामले - 114 में से 114 प्रकरणों का निराकरण विद्युत प्रीलिटिगेशन- 367 प्रकरणों में से 367 निराकृत 2846308 /- रुपये की वसूली, संपत्तिकर के - 87 प्रकरणो से 87 प्रकरणों का निराकृत 2804176 /-, जलकर के 48 में से 48 प्रकरणों का निराकृत 469226 /-, बैंक रिकवरी 32 में से 32 प्रकरणों का निराकृत 1434050/-


No comments:
Post a Comment