सीपीआर (CPR) प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित 140 कम्युनिटी हेल्थ अधिकारियों को जीवन रक्षक कौशल में किया प्रशिक्षित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 13 December 2025

सीपीआर (CPR) प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित 140 कम्युनिटी हेल्थ अधिकारियों को जीवन रक्षक कौशल में किया प्रशिक्षित


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सीपीआर (CPR) प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित

140 कम्युनिटी हेल्थ अधिकारियों को जीवन रक्षक कौशल में किया प्रशिक्षित


एके एन न्यूज नर्मदापुरम/ स्वास्थ्य विभाग की ओर से नर्मदापुरम प्रशिक्षण केंद्र में आज 140 कम्युनिटी हेल्थ अधिकारियों (Community Health Officers) के लिए एक व्यापक CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और आपातकालीन जीवन रक्षक कौशल को मजबूत बनाने के उद्देश्य से रखा गया था। प्रशिक्षण का मार्गदर्शन अनुभवी और प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा किया गया, जिनमें डॉ. सुब्रतो मंडल (Ubantu Hospital, भोपाल) – मुख्य प्रशिक्षक, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. सिमरनजीत सिंह, डॉ. संदीप साहू (जिला अस्पताल, नर्मदापुरम) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सीपीआर के नवीनतम प्रोटोकॉल, आपात परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने, छाती संपीड़न तकनीक, एवं प्राथमिक जीवन समर्थन (BLS) कौशल के व्यावहारिक अभ्यास से अवगत कराया गया। प्रशिक्षकों ने इस बात पर भी जोर दिया कि सीपीआर एक जीवन रक्षक तकनीक है, जो समय पर और सही तरीकों से की जाए तो कार्डियक अरेस्ट जैसी परिस्थितियों में मरीज की जान बचा सकती है।




No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here