मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सीएमएचओ ने बागरातवा, धांई, काकड़ी एवं चूरना स्वास्थ्य संस्थाओं का किया निरीक्षण
नर्मदापुरम/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरसिंह गेहलोत द्वारा शनिवार को माखननगर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरातवा, उप स्वास्थ्य केंद्र धांई एवं काकड़ी तथा ग्राम चूरना में निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवन का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने पीएचसी बागरातवा में संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। उन्होंने बागरातवा एवं आसपास के क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को इसी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।
धांई एवं काकड़ी उप स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का अवलोकन करते हुए एएनएम, सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ताओं से हितग्राहियों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली गई। इस दौरान एक गर्भवती महिला से संवाद कर उनकी जांच, टीकाकरण एवं अन्य सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
स्वास्थ्य संस्थाओं के निरीक्षण उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर में मेडिकल ऑफिसर, बीईई, सुपरवाइजर एवं अन्य मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ ने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत जिन गर्भवती महिलाओं के भुगतान में समग्र आईडी अपडेट या विवाह प्रमाण पत्र के कारण समस्या आ रही है, उनके निराकरण हेतु जनपद पंचायत सीईओ एवं ग्राम रोजगार सहायकों से समन्वय कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए, ताकि हितग्राहियों को समय पर भुगतान हो सके।
सीएमएचओ ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सार्थक ऐप पर कर्तव्य स्थल से नियमित लॉग-इन एवं लॉग-आउट करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा। सभी सीएचओ एवं एएनएम को निर्देशित किया गया कि गर्भवती महिला का पंजीयन के समय से ही आवश्यक जांच एवं परीक्षण सुनिश्चित किया जाए तथा आयरन सुक्रोज की प्रविष्टि अनमोल ऐप में अनिवार्य रूप से की जाए।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पेंटावेलेंट वैक्सीन के प्रथम डोज में आई कमी को दूर करने हेतु बीईई को आवश्यक कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए गए। सभी सुपरवाइजरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि तथा सभी ऑनलाइन पोर्टल्स पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर एएसओ ओ.पी. तुमराम, बीईई भीमसिंह यादव, लेखापाल प्रवीण पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment