मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भोपाल गैस त्रासदी की याद में मॉक ड्रिल का आयोजन
नर्मदा पुरम। ट्राइडेंट ग्रुप, बुधनी में 03 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की याद में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आज से 37 वर्ष पूर्व इसी 02 और 03 दिसंबर, 1984 की रात को भोपाल में गैस त्रासदी हुई थी। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति को रोकना और गैस लीक की स्थिति में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता को मजबूत करना था।
फायर सेफ्टी टीम ने गैस लीक की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया देना है, इसका व्यवहारिक प्रदर्शन किया तथा अग्नि सुरक्षा सिस्टम को सक्रिय करके संपूर्ण प्रक्रिया का अभ्यास कराया।इस दौरान एडमिन हेड पार्थ गोस्वामी, सिक्योरिटी हेड अरुण कुमार, फायर हेड रवींद्र गोइया और सेफ्टी हेड अमोल थेपे उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने टीम को किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए सदैव सतर्क व तैयार रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

No comments:
Post a Comment