मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
वंदे मातरम की थीम पर होगी संभागीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप नर्मदा रत्न 2026
तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक संपन्न
नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन नर्मदापुरम के द्वारा इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन मुम्बई के मार्गदर्शन एवं राज्य शरीर सौष्ठव संघ उज्जैन के तत्वावधान में स्वर्गीय आनंद सोलंकी मेमोरियल संभागीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप नर्मदा रत्न का आयोजन आगामी 18 जनवरी 2026 को किया जाएगा। बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर बुधवार को आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई।
बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन मीडिया प्रभारी मनीष परदेशी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है की चैंपियनशिप की थीम वंदे मातरम होगी। राष्ट्रीय गीत ''वंदे मातरम'' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सभी बॉडी बिल्डर्स वंदे मातरम और देशभक्ति गीत पर ही अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का यह 26 वां वर्ष है।
जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया ने बताया कि संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता में नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सिवनी मालवा, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, माखननगर के शरीर साधक अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए समिति सदस्यों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई। चैंपियनशिप में बॉडी बिल्डरों को बेस्ट पोजर, बेस्ट इम्प्रूव बॉडी, बेस्ट मस्कुलर मैन सहित अन्य नगद पुरस्कार व ट्राफीयां प्रदान की जाएगी। इस तैयारी बैठक में नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष व पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, पूर्व पार्षद नंदकिशोर यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, हरि शर्मा, दीपक हेमनानी, अनिल आर्य, सुमित गौर, हरि सेवरिया, सुंदरम अग्रवाल, पप्पी तिवारी, कमलराव चव्हाण सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment