मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सीएसआर प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक संपन्न
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विभागीय प्रस्तावों पर दी आवश्यक सहमति
नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को सीएसआर प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए आवश्यक प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विद्यालयों में मरम्मत, शौचालय निर्माण, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के लिए तैयार प्रस्तावों का कलेक्टर ने अवलोकन किया। उन्होंने आवश्यकतानुसार महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सहमति प्रदान की गई।
इसी प्रकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने खेल उपकरण, खेल मैदानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं और अन्य सुविधाओं से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला चिकित्सालय के लिए आवश्यक उपकरणों का प्रस्ताव रखा, वहीं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा संभागीय पशु चिकित्सालय में पशुओं की जांच के लिए आवश्यक उपकरणों की मांग से संबंधित प्रस्ताव कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए गए। सभी प्रस्तावों पर कलेक्टर ने विभागीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर सहमति प्रदान कीl इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, सीएमएचओ नरसिंह गहलोत, जिला परियोजना अधिकारी (महिला एवं बाल विकास) ललित डेहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment