ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन में शेप वीक का रंगारंग शुभारंभ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 3 December 2025

ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन में शेप वीक का रंगारंग शुभारंभ



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन में शेप वीक का रंगारंग शुभारंभ


नर्मदा पुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में आज प्री-प्राइमरी सेक्शन में शेप वीक की शुरुआत उत्साहपूर्ण और रचनात्मक माहौल में हुई। पहले दिन की थीम सर्कल (वृत्त) रखी गई थी। इस अवसर पर स्टेज, कक्षाओं और विद्यालय प्रांगण को सर्कल से संबंधित रंग-बिरंगी वस्तुओं, चार्ट्स और सजावट से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण बच्चों के लिए सीखने योग्य एवं मनमोहक बन गया।

दिन की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें शिक्षिकाओं ने बच्चों को उनके आसपास मौजूद सर्कल आकार की वस्तुओं की पहचान करवाई। राइम्स, बातचीत और मजेदार गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने सर्कल के आकार, उपयोग और महत्व को सरलता से समझा तथा उत्साहपूर्वक भाग लिया। आज बच्चों ने सर्कल शेप से जुड़े लंच आइटम भी लाए, जिससे सीख और वास्तविक अनुभव का सुंदर मेल देखने को मिला।

आज की विशेष असेंबली यू.के.जी कक्षा द्वारा प्रस्तुत की गई। बच्चों ने गेंद, घड़ी, प्लेट, रिंग, चाँद आदि जैसी सर्कल आकार की वस्तुएँ दिखाकर उनके उपयोग और महत्व को रोचक ढंग से समझाया। प्रस्तुति के दौरान बच्चों का आत्मविश्वास और सामूहिक सहभागिता सराहनीय रही।

दिन का सबसे आकर्षक क्षण तब रहा जब प्री-प्राइमरी के सभी बच्चों को ग्राउंड में कैटरपिलर के आकार में खड़ा करवाया गया। बच्चों ने मिलकर कैटरपिलर की सुंदर आकृति बनाई और इस गतिविधि की मनमोहक फोटो भी ली गई, जिससे बच्चे बेहद उत्साहित नज़र आए।

इसके साथ ही यू.के.जी कक्षा के छात्रों ने कैटरपिलर थीम पर रंगीन क्राफ्ट भी बनाया। पेपर से तैयार किए गए इन क्राफ्ट्स में बच्चों की रचनात्मकता और फाइन मोटर स्किल्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रकार सीख, आनंद और रचनात्मकता से भरपूर शेप वीक का प्रथम दिवस सर्कल डे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जहाँ बच्चों ने नए आकारों की दुनिया को मजेदार तरीके से जाना और अनुभव किए।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here