मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भगवान ने केवट को अपनी भक्ति दी - कौशिक जी महाराज
नन्हे मुन्ने स्कूली छात्रों को मंच पर बुलाकर महाराज श्री ने दुलार कर दिया आशीर्वाद
नर्मदापुरम / शहर के गुप्ता ग्राउंड में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के आठवें दिवस आचार्य कौशिक जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए केवट संवाद, भरत संवाद, श्रवण लीला सहित भगवान राम की विभिन्न लीलाओं का सारगर्भित वर्णन किया। मंच पर बच्चों को बुलाया और दुलार किया।
महाराज श्री ने कहा कि भगवान राम ने केवट को अपनी भक्ति दी। महाराज श्री ने कहा कि केवट के जीवन में तीन दोष नहीं थे इसलिए भगवान केवट की नाव में विराजित हुए । केवट में काम, क्रोध और लोभ यह तीन दोष नहीं थे। महाराज श्री ने कहा कि जिनके हृदय में यह दोष नहीं होते उनके हृदय रूपी नौका में भगवान विराजित हो जाते हैं। उन्होंने केवट संवाद का सुंदर वर्णन किया और कहा कि केवट में कोई दोष ना होने के कारण भगवान नौका में बैठे और गंगा पार हुए। माता सीता ने उन्हें उतराई में अंगूठी भेंट की। प्रसंग की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी किसी की नाव की उतराई ,बालों की कटाई और कपड़ों की धुलाई नहीं रखना चाहिए।
इसके साथ ही श्रवण कुमार, भगवान भोलेनाथ और प्रयागराज सहित अन्य प्रसंगों का वर्णन भी किया गया। कथा के प्रारंभ में नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी के मार्गदर्शन में महाराज श्री का फूल माला और नर्मदा का चित्र देकर स्वागत किया गया। स्वागत बेला में पत्रकार विजय कुंभारे, प्रदीप गुप्ता, दयाराम फौजदार, मनोज चौरे , नेहा थापक, कन्हैयालाल वर्मा, गोविंद चौधरी, महेश यादव एवं समस्त साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आचार्य पंडित सोमेश परसाई, आचार्य नीरजेश त्रिपाठी, आचार्य अजय दुबे के अलावा सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव सहित प्रखर समाजसेवी नीरजा फौजदार, गणमान्य नागरिक एवं भक्तगण उपस्थित रहे। श्री राम कथा का कल विराम दिवस है एवं कथा प्रातः 5:00 बजे से प्रातः 8:00 तक होगी।


No comments:
Post a Comment