मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
निर्धारित समय सीमा में करे शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य सुनिश्चित : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना
कलेक्टर ने की sir 2026 की समीक्षा
नर्मदापुरम// भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम SIR 2026 का कार्य निरंतर प्रगति पर है। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिले में अब तक हुए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) को आवश्यक निर्देश जारी किए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिले के भीतर किसी अन्य विधानसभा में स्थानांतरण, जिले के बाहर अथवा राज्य से बाहर स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं का पृथक रूप से संकलन कर जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित की जाए, ताकि ऐसे मतदाताओं का जिला स्तर पर सत्यापन कर डिजिटाइजेशन शीघ्रतापूर्वक पूर्ण किया जा सके। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि स्थानांतरण से संबंधित मामलों का त्वरित निराकरण करने हेतु जिला कार्यालय में समर्पित टीम नियुक्त की जाए, जो इन प्रकरणों पर तत्काल प्रतिक्रिया दे सके। कलेक्टर ने सभी EROs को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि अब तक जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कार्य निरंतर प्रगति पर है। जिले में आज दिनांक तक प्राप्त जानकारी अनुसार कुल 9,61,165 मतदाताओं में से 9,42,753 (98.08%) मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। विधानसभा सिवनी मालवा में कुल 2,48,509 मतदाताओं में से 2,45,506 (98.79%) का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। विधानसभा होशंगाबाद में 2,26,300 मतदाताओं में से 2,15,835 (95.38%) का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। जिसे प्राथमिकता से पूर्ण कराया जा रहा है। विधानसभा सोहागपुर में 2,47,213 मतदाताओं में से 2,46,924 (99.88%) का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है तथा विधानसभा पिपरिया में 2,39,143 मतदाताओं में से 2,34,488 (98.05%) का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है।

No comments:
Post a Comment