पालघर. डहाणू में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने के बाद से भयंकर आग लग गई है। जिससे 10 लोग झुलस गए हैं जिसमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर हैं।फायर वर्क्स पटाखा कंपनी डहाणू हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर है। आग से करीब 10 से 12 किलोमीटर तक के इलाके में मौजूद घरों में नुकसान होने की खबर है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना भयंकर था कि उसकी आवाज 15 से 20 किमी दूर तक सुनाई दी। हर तरफ धुआं ही धुआं ही दिखाई दे रहा है। अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।
फैक्ट्री में रुक-रुक कर हो रहे धमाके
पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री के भीतर कितने लोग हैं फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं लेकिन रुक-रुक कर हो रहे ब्लास्ट की वजह से आग बुझाने में काफी मुश्किल हो रही है।

No comments:
Post a Comment