महाराष्ट्र में 2 से 4 हफ्तों के अंदर तीसरी लहर का अंदेशा… एक्टिव केस 8 लाख तक पहुंच सकते हैं: टास्क फोर्स - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 17 June 2021

महाराष्ट्र में 2 से 4 हफ्तों के अंदर तीसरी लहर का अंदेशा… एक्टिव केस 8 लाख तक पहुंच सकते हैं: टास्क फोर्स

 मुंबई. कोविड के लिए बने स्टेट टास्क फोर्स ने चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र में अगले दो से चार हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।टास्क फोर्स ने संकेत दिए कि तीसरी लहर में कुल मामलों की संख्या दूसरी लहर में एक्टिव केस के साथ दोगुनी हो सकती है। फोर्स का मानना है कि एक्टिव केस की संख्या 8 लाख तक पहुंच सकती है।यह भी आशंका है कि 10% मामले बच्चों या युवा वयस्कों से जुड़े हो सकते हैं। 

टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर देते हुए कहा कि राज्य को ब्रिटेन जैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जहां दूसरी लहर के कम होने के चार सप्ताह के भीतर तीसरी लहर आ गई। टास्क फोर्स की भी राय थी कि निम्न मध्यम वर्ग इस लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित होगा क्योंकि वे पहले दो लहरों में वायरस से बचे या उनमें एंटीबॉडीज कम हो गए।

दोगुनी रफ्तार से फैलेगी तीसरी लहर

चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि तीसरी लहर के दौरान मरीजों की संख्या दूसरी लहर से भी अधिक रह सकती है। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को तीसरी लहर को सीमित रखने के लिए कोविड संबंधी गाइडलाइंस का अच्छे से पालन जारी रखने की सलाह दी है। एक अधिकारी ने कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट महाराष्ट्र में तीसरी लहर पैदा कर सकता है। अधिकारी ने कहा कि तीसरी लहर दोगुनी दर से फैल सकती है। तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने कहा कि बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल और प्रतिबंधों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।




No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here