इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 25 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 September 2021

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 25 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन


 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित भोपाल की 25 वीं वार्षिक साधारण सभा में साख संस्था अध्यक्ष हेमन्त बहादुर सिंह परिहार ने बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के समक्ष साख संस्था के वर्ष 2020-21 के वित्तीय पत्रक प्रस्तुत किए. संस्था को हुए लाभ के मद्देनजर हेमन्त परिहार ने सदस्यों के शेयर पर सर्वसम्मति से 16% Divident दिए जाने की घोषणा की. जिस पर सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि कर स्वागत एवं हर्ष व्यक्त किया. अंत में स्वल्पाहार के पश्चात उपाध्यक्ष श्रीमती गरिमा दुबे ने संस्था के सुचारू संचालन में मदद करने हेतु सभा में उपस्थित उपाध्यक्ष श्री धरणीधर सेनापति सहित सभी सदस्यों,  लेखा अनुभाग तथा प्रशासन अनुभाग का  धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही संग्रहालय कैंटीन में सभा के आयोजन की स्वीकृति प्रदान करने हेतु संग्रहालय  के निदेशक महोदय का  भी आभार व्यक्त किया. 

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here