विदिशा, दिनांक, तीन मार्च 2022
पौधरोपण महाअभियान जो पांच मार्च तक जिले में भी क्रियान्वित किया जाएगा। विदिशा जिले में पौधरोपण कार्यों के प्रति चहूंओर सहभागिता निभाई जा रही है। इस कार्य में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा सहभागिता निभाई जा रही है।
जिले के विभिन्न विभागों को आवंटित पौधरोपण लक्ष्य पूर्ति हेतु अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। गुरूवार तीन मार्च को जिले के विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण कार्य में सहभागिता निभाई जा रही है। विदिशा शहर में भी विभिन्न कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने भी पौधरोपण कार्य सम्पादित किया है।
वन विभाग के फोरेस्ट कैम्पस में पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, वन संरक्षक राजवीरसिंह, सहायक कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से परिसर में 50 से अधिक पौधे रोपित किए हैं। इसी प्रकार वृद्धाश्रम परिसर में भी वृद्धजनों के साथ-साथ अन्य गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई है।
उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि विभाग की विभिन्न नर्सरियों में विभिन्न प्रजाति के 475 पौधे रोपित किए जा चुके हैं।
जल जीवन मिशन के तहत विदिशा जिले में कार्य सम्पादित किए जा रहे उनमें से सांगुल, बरखेड़ा जाट, गोलना में सौ से अधिक पोधे रोपित किए गए हैं कि जानकारी देते हुए जन सहभागिता प्रबंधक डॉ मयूरी बरबड़े ने बताया कि क्षेत्र में पांच सौ से अधिक पौधे रोपित करने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। यह कार्य शुक्रवार तक सम्पन्न हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment