सर्वेक्षण संक्रियाओं के प्रारंभ होने संबंधी आवश्यक कार्यवाही के दिए गए निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 4 March 2022

सर्वेक्षण संक्रियाओं के प्रारंभ होने संबंधी आवश्यक कार्यवाही के दिए गए निर्देश



रायसेन, 03 मार्च 2022
आयुक्त भू-अभिलेख मप्र ग्वालियर द्वारा सभी तहसीलों के समस्त ग्रामीण ग्राम तथा तहसील के समस्त पटवारी हल्का भू-सर्वेक्षण के अधीन किए गए क्षेत्र की अधिसूचना हेतु उद्घोषणा जारी की गई है। अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर द्वारा जिले के सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को सर्वेक्षण संक्रियाओं के प्रारंभ होने की उद्घोषणा के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। रायसेन जिले की समस्त तहसीलों के सभी ग्रामीण ग्राम, तहसील के समस्त ग्रामीण पटवारी हल्का के ग्राम का आबादी क्षेत्र भू-सर्वेक्षण के लिए अधीन लिए गए क्षेत्र में शामिल हैं।
भू-सर्वेक्षण के दौरान नवीन अधिकार अभिलेख तैयार किया जाएगा जिसमें समस्त खातेदारों के नाम, उनके अंश, दायित्व तथा सुखाचार अधिकार अभिलिखित किए जाएंगे तथा ग्रामों के लिए निस्तार पत्रक एवं वाजिव-उल-अर्ज भी तैयार किया जाएगा। निर्धारित क्षेत्रों के ऐसे सभी व्यक्ति, जो प्रभावित हो सकते हैं, वह इस सर्वेक्षण संक्रियाओं के दौरान अपने क्षेत्र में उपस्थित रहें तथा अभिनियोजित कर्मचारियों का सहयोग करें। साथ ही भूमि में उनके स्वत्व, सीमाओं, अंशों, दायित्वों और अधिकारों को उपलब्ध कराएं।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here