नर्मदा पुरम। देवास के तुकोजीराव पवार स्टेडियम में भारत रत्न नेशनल कराटे प्रतियोगिता दिनांक 6 से 8 जनवरी तक आयोजित की गई थी। जिसमें स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम के बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें से 3 बच्चों ने गोल्ड मेडल जीते। गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र अंशुमन चटर्जी (कक्षा 8) लक्ष्य रघुवंशी (कक्षा 7)
आयुष्मान चटर्जी (कक्षा 6) रहे। प्रतियोगिता में अलग - अलग राज्यों के लगभग 600 कराटे प्रतियोगी शामिल हुए। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. आशीष चटर्जी ने कहा कि कराटे सीखकर बच्चे जहां प्रदेश से लेकर देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं, वहीं इसके माध्यम से वह आत्मरक्षा के मामले में भी निपुण बन सकते हैं। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मोना चटर्जी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए अन्य बच्चों को भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।छात्रों को यह उपलब्धि कराटे ट्रेनर रवि साहू के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई l

No comments:
Post a Comment