हम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से घिरे हुए हैं, विज्ञान वरदान है या अभिशाप यह हमारे द्वारा विज्ञान का उपयोग सिद्ध करता है प्राचार्य डॉ कामिनी जैन
नर्मदा पुरम । शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, नर्मदा पुरम में लोकव्यापीकरण गतिविधियों के अंतर्गत हमारे आसपास विज्ञान विषय पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता तथा विज्ञान की उपयोगिता विषय पर पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 5 टीमों ने सहभागिता की इस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्राओं की विज्ञान के प्रति अभिरुचि एवं ज्ञान की परीक्षा ली गई।
इस अवसर पर विज्ञान का दैनिक जीवन में उपयोग एवं महत्व को समझाते हुए महाविद्यालय की संरक्षक प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि -हम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से घिरे हुए हैं, विज्ञान वरदान है या अभिशाप यह हमारे द्वारा विज्ञान का उपयोग सिद्ध करता है। विज्ञान हमें विश्व में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कराता रहा है। प्रश्नमंच का सफल संचालन प्रतियोगिता संयोजक डॉ आशीष सोहगोरा द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ वैशाली लाल डॉ मनीष चंद्र चौधरी, डॉ प्रगति जोशी, डॉ प्रीति मालवीय, देवेंद्र सैनी एवं सौम्या चौहान ने विशेष सहयोग दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनुश्री मालवीय, प्राची चौहान एवं ऋषि गौतम, दूसरे स्थान पर साक्षी अमोले, आयुषी पाठक, डॉली पवार तथा तृतीय स्थान पर साधना कीर, आरती नागले एवं अर्चना धुर्वे रही। विज्ञान की उपयोगिता संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अनुश्री मालवीय बीएससी सेकंड ईयर, द्वितीय महक यादव तृतीय रजनी तोमर बीएससी सेकंड ईयर एवं निधि चौहान रही। मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम पूर्वा सक्सेना बीएससी सेकंड ईयर ने पास्कल के नियमों पर आधारित मॉडल बनाया द्वितीय कल्याणी पाल जिन्होंने पानी से बिजली पैदा करने पर मॉडल बनाया तृतीय- धनवंती बीएससी फर्स्ट ईयर जिसने पवन चक्की का मॉडल बनाया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ वैशाली लाल , डॉ रागिनी सिकरवार, डॉ प्रगति जोशी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर संगीता अहिरवार समिति सदस्य डॉ संगीता पारे , ङॉ रीना मालवीय , नीलम चौधरी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ दीपक अहिरवार ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी


No comments:
Post a Comment