डॉ वसंत जोशी ग्लोबल ह्ययूमैंनिटी चेंजमेकर अवार्ड शिरोमणि 2023 से सम्मानित हुए ब्लड डोनर ग्रुप रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य के लिए मिला विशेष सम्मान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 14 March 2023

डॉ वसंत जोशी ग्लोबल ह्ययूमैंनिटी चेंजमेकर अवार्ड शिरोमणि 2023 से सम्मानित हुए ब्लड डोनर ग्रुप रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य के लिए मिला विशेष सम्मान


 
डॉ वसंत जोशी ग्लोबल ह्ययूमैंनिटी चेंजमेकर अवार्ड 
शिरोमणि 2023 से सम्मानित हुए


ब्लड डोनर ग्रुप रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य के लिए मिला विशेष सम्मान 

नर्मदापुरम । राजस्थान के बीकानेर में हुए अंतरराष्ट्रीय समारोह में नर्मदा पुरम शहर के जाने-माने रक्त मित्र डॉ.बसंत जोशी को ब्लड डोनर ग्रुप रक्तदान के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया गया । अंतर्राष्ट्रीय समाारोह में हजारों लोगोंं की उपस्थिति में रक्तदान का सर्वश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. बसंत जोशी ने कहा कि यह सम्मान नर्मदापुरम के सभी स्वैच्छिक नियमित रक्तदाताओं को मैंं समर्पित करता हूं । हकीकत तो यह है कि यह मेरा नहीं है जिलेेे भर के  रक्तदाताओं का सम्मान है।  गौरतलब है कि डॉ. बसंत जोशी के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में 2017 से निरंतर कार्य करते हुुए जनमानस की सेवा की जा रही है । डॉक्टर जोशी का कहना है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है उनके द्वारा जिलेेे भर मेंं लगातार किए जा रहे सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए । अंतर्राष्ट्रीय समाारोह समिति ने उनका इस क्षेत्र में सम्मान करने के लिए उन्हें चयनित किया। इस अंतर्राष्ट्रीय समाारोह के आयोजन में देश विदेश के चिकित्सा, पर्यावरण, शिक्षा आदि क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित करने की अनुपम पहल राष्ट्र हित फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से की गई । इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम के डॉ. बसंत जोशी को रक्तदान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उन्हें शुभचिंतको ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी
विशेष खबर

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here