म. प्र. राजस्व अधिकारी संघ, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
नर्मदापुरम । राजस्व अधिकारी संघ के निर्णय अनुसार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सोमवार से बुधवार तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
राजस्व अधिकारी संघ ने बीते दिनों हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया साथ ही कार्यालय में बैठकर काम भी किया इसके पश्चात अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर को सौंपा। सोपे गये ज्ञापन के अनुसार प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं। राजस्व अधिकारियों की पदोन्नति, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित किया जाए, राजस्व अधिकारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने के संबंध में प्रांतीय संघ द्वारा अनेकों बार पत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किये है। वर्तमान में संघ द्वारा पुनः उपरोक्त मांगों को पूर्व ज्ञापन के माध्यम से शासन के समक्ष निवेदन प्रस्तुत किया गया है किन्तु आज तक शासन के द्वारा हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। जिससे हम समस्त राजस्व अधिकारी अत्यंत व्यथित और हताश है।
परिणाम स्वरुप प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार 20 से 22 मार्च तक तीन दिवस के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्यों से विरत रहेगे। ज्ञापन सौंपने वालों में तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, तृप्ति पटेरिया, निधि चौकसे ,अलका एक्का , राजेश बोरासी , दिलीप चौरसिया , नायब तहसीलदार ज्योति ठोके , रमेश जैन, ललित सोनी, पूनम साहू, पुनीत अग्रवाल, दीपती चौधरी, सविता पटेल , उमेश भार्गव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment