आरटीओ ने दो यात्री बस सहित 4 वाहन जप्त किए, वसूला जुर्माना
जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की सघन जांच अभियान जारी
नर्मदापुरम। कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ श्रीमती निशा चौहान द्वारा जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की सघन जांच अभियान चलाते हुए बिना परमिट, फिटनेस तथा बकाया टैक्स वाले वाहनों पर जप्ती की कार्यवाही करते हुए नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर चलानी कार्यवाही की।
जिसमे अलग-अलग 2 बसों पर 2.30 लाख रुपए टैक्स बाकी होने पर परिवहन कार्यालय में खड़ा करवाया गया तथा इटारसी में एक ऑटो व एक पिकअप वाहन बिना परमिट, फिटनेस, बीमा के पाए जाने पर जप्त किये है। इसी प्रकार पिपरिया में एक ऑटो बिना परमिट, फिटनेस के पाए जाने पर उन्हे जप्त कर पुलिस थाने में खड़े करवाया है वहीं नियम विरुध्द मार्ग पर चलते पाए गए 5 वाहनों से 5,500 रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला है। आरटीओ श्रीमती निशा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की जिले भर में बकाया टैक्स तथा परमिट, फिटनेस के बिना चलने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। जांच दल में आरटीओ श्रीमती निशा चौहान, लक्ष्मण गौण, दीपक उपाध्याय, राकेश चौरे, राजेश्वरी, गोलू पटेल आदि शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment