बड़भागी वह है जो श्री रामजी के चरणों में अनुरागी होता है--श्रीमती कृष्णा देवी मिश्र - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 18 March 2023

बड़भागी वह है जो श्री रामजी के चरणों में अनुरागी होता है--श्रीमती कृष्णा देवी मिश्र



 
बड़भागी वह है जो श्री रामजी के चरणों में अनुरागी होता है--श्रीमती कृष्णा देवी मिश्र 

नर्मदा पुरम । पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह के द्वितीय दिवस के प्रवचन का प्रारंभ करते हुए व्यास गादी से श्रीमती कृष्णा देवी मिश्र ने पुष्प वाटिका प्रसंग की केंद्रीय पंक्ति समय जानी गुरु आयुस पाई । लेन प्रसून चले दोउ भाई।। का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पुष्प वाटिका- सत्संग वाटिका है यहां श्रद्धा ऋतु वसंत की तरह छाई हुई है, जानकी माता साक्षात भक्ति हैं , हमारे लिए तो मां है। श्री रामजी वाटिका में प्रवेश करते हैं तो यह वाटिका परमरम्य है यह श्रीरामजी को भी सुख देने वाली है  तुलसीदास जी परमरम्य का श्री रामचरितमानस में चार बार उपयोग करते हैं। श्रीराम जी मर्यादा पुरुषोत्तम है वह मालियों से पूछ कर ही फूल लेने की आज्ञा मांगते हैं मिथिला वासियों से नाता जोड़ने के लिए श्रीरामजी आते हैं , वाटिका के माली भगवान श्रीराम जी को बाग में प्रवेश नहीं करने देते, जिस तरह आप के ऊपर से पत्थर की शिला अहिल्या हो गई थी ऐसा ना हो कि हमारे वृक्ष लता आदि आपके स्पर्श से गायब हो जाए आपने माता अहिल्या का श्रद्धापूर्वक स्मरण किया आपने श्री रामचरितमानस में अहिल्या प्रसंग में अतिशय बड़भागी अहिल्या को अत्यंत भाग्यशाली निरूपित किया , श्रीराम जी अहिल्या की कथा अपने गुरु जी से सुनते हैं और मार्ग चयन भी श्रीराम जी अहिल्या उद्धार के लिए करते हैं, बड़भागी शब्द का उल्लेख करते हुए कहा कि बड़भागी वह है जो श्री राम जी के चरणों में अनुरागी होता है । जयमाला के समय जानकी जी भी अहिल्या को याद करती हैं अतिशय बड़भागी अहिल्या इसलिए हैं कि श्री राम जी के चरण स्वयं अहिल्या रूपी शीला को स्पर्श करते हैं ,
प्रारंभ में पंडित भवानी शंकर शर्मा पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत , पंकज चौरे अध्यक्ष नगर पालिका इटारसी , अभय वर्मा उपाध्यक्ष नगरपालिका ,जगदीश मालवीय , संजय दुबे , सुशील शर्मा , संजय दुबे , लक्ष्मी नारायण ठाकुर , डॉ एलएल दुबे , प्रिंस जैन , सुधीर मिश्रा ,प्रकाश गौर , पियूष गुप्ता , नर्मदा प्रसाद सिसोदिया ,सुभाष यादव , शहजाद सिंह ,रामदास मीणा, मुन्ना ग्वाला ,संतोष उपाध्याय , प्रकाश गौर ने वक्ता का पुष्प हार से स्वागत किया भजनांजली में कुमारी दामिनी पठारिया द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here