श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन पर निशुल्क जल सेवा प्रारंभ
2 माह तक लगातार चलेगी निशुल्क जल सेवा
बाबा कहते है कि सेवा ही जहाँ इंसान के मानवीय गुणों को उजागर करती है वही अंत मे उसके दिव्यत्व के अनुभव का मार्ग भी प्रशस्त करती है।
नर्मदापुरम। रेलवे स्टेशन के प्लैटफ़ार्म 2 पर श्री सत्य साई सेवा समिति, नर्मदापुरम द्वारा रविवार से 02 माह तक नि:शुल्क जल सेवा का शुभारंभ स्टेशन इंचार्ज श्री पांडे और बिल्लौरे जी द्वारा शिर्डी साई मंदिर के बाबा के आतिथ्य में किया गया ।
बाबा कहते है कि सेवा ही जहाँ इंसान के मानवीय गुणों को उजागर करती है वही अंत मे उसके दिव्यत्व के अनुभव का मार्ग भी प्रशस्त करती है। समिति के छगन लाल आठनेरे, जल-सेवा प्रभारी एवं के एन त्रिपाठी ने बताया कि सेवा की इसी भावना पालन करते हुए लगातार 26 वर्षों से श्री सत्य साई सेवा समिति, नर्मदापुरम द्वारा रेल्वे स्टेशन प्लैटफ़ार्म क्रमांक 02 पर भीषण गर्मी मे नि:शुल्क जल सेवा की जा रही है, जो कि प्रत्येक वर्ष 02 माह 16 जून तक लगातार चलती है। समिति को पवन मौर्य और नर्मदा इलैक्ट्रिकल एवं मशीनरी वाले समाजसेवी अनिल अग्रवाल द्वारा जल को ठंडा करने हेतु प्रत्येक वर्ष लगातार 02 माह तक 2.5 किवंटल बर्फ प्रदान की जाती है, और विशेष सहयोग नर्मदापुरम रेल्वे के स्टेशन मैनेजर दिनेश कुमार पांडे एवं उनके रेल्वे स्टाफ द्वारा प्रदान किया जाता है । प्याऊ में समिति के श्रीमती सुमित्रा तिवारी, राधा गौर, अचला चौरे, पूर्णिमा त्रिपाठी, कृष्णा वर्मा एवं राधेश्याम गौर, केएस सैनी, रामगोपाल सोनी, चौरे जी, महेश पटेल जी, गुलाब बड़ोदिया जी, शंकर मामू, दीक्षित वकील, राजेश आर्य,त्रिपाठी जी, नकुल बमालिया, गोलू बेल्डिंग, प्रीतम, अमित माचिया, सुरेश श्रीवास, उत्तम गोलियां और श्री सोनी एवं अन्य सेवा दल के सदस्य उपस्थित थे,और कई समाज सेवक अपनी निःशुल्क जल सेवा स्वेक्षा से अपना सहयोग प्रदान करते है । उक्त जानकारी नलिन कुमार पटेल, समिति संयोजक, श्री सत्य साई सेवा समिति नर्मदापुरम द्वारा दी गई।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी


No comments:
Post a Comment