मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रावत द्वारा किया गया अमृत सरोवरों का निरीक्षण कार्यों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण करने के दिये निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 16 April 2023

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रावत द्वारा किया गया अमृत सरोवरों का निरीक्षण कार्यों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण करने के दिये निर्देश


 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत श्री रावत द्वारा किया गया अमृत सरोवरों का निरीक्षण

कार्यों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण करने के दिये निर्देश

नर्मदापुरम। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत द्वारा 15 अप्रैल को जनपद पंचायत सोहागपुर एवं जनपद पंचायत पिपरिया की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर मनरेगा योजना अंतर्गत बनाए जा रहे अमृत सरोवर कार्यों का निरीक्षण किया गया। साथ ही अमृत सरोवर हेतु नवीन चयनित स्थलों का भी भ्रमण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम बीजाखारी बिछुआ, छेण्डका, कामटीरंगपुर, टेकापार, सियारखेड़ा एवं जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत मोहरीकला, हथनी खापा टेकापार व मटकुली का भ्रमण किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा अमृत सरोवर के उपयोग हेतु बनाए गए उपयोगकर्ता समूहों के सदस्यों से भेंट भी की गई। सोहागपुर जनपद पंचायत के अमृत सरोवर के भ्रमण के दौरान जिन अमृतसर ओवरों में कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उन्हें 15 दिवस में शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि यदि निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो कार्य में राशि की वसूली संबंधित एजेंसी से की जाएगी। नवीन अमृत सरोवर के चयन में निर्देश दिए गए कि जिन क्षेत्रों में केचमेंट एरिया पर्याप्त हो एवं अधिक समय तक पानी रुकने की संभावनाएं हो ऐसे स्थानों पर ही अमृत सरोवर कार्य स्वीकृत कर तत्काल प्रारंभ किए जाएं। जिससे 15 जून से पूर्व कार्यो को पूर्ण किया जा सके सीईओ श्री रावत द्वारा यह निर्देश भी दिए गए कि 15 जून से पूर्व सभी अमृत सरोवर शत प्रतिशत पूर्ण कराएं, कार्यों में शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार तीन स्तरीय पौधरोपण कार्य किया जाए। अमृत सरोवर समूह का प्रशिक्षण कर उन्हें मछली पालन एवं सिंघाड़ा उत्पादन का तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाए। साथ ही अमृत सरोवर के विकास में यह ध्यान भी दिया जाए की सरोवर जैव विविधता पर्यावरण विकास एवं पर्यटन विकास की दृष्टि से भी उपयोगी हों, मढई क्षेत्र में अमृत सरोवर से किस तरह पर्यटन विकास संभव है। इसकी जानकारी भी सचिवों को दी गई। जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत टेकापार के ग्राम खारी में उपयोगकर्ता दल के सदस्यों फूल सिंह,बुध सिंह प्रकाश आदि के द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में 15 लाख की लागत से बन रहे अमृत सरोवर में प्रथम बार ही इतना पानी संग्रहित हुआ जिससे सरोवर के आस पास के लगभग 20 कृषकों ने लगभग 20 लाख रुपए की गेहूं की पैदावार की है ज्ञात हो कि खारी के यह सभी कृषक जिनके खेत अमृत सरोवर के समीप हैं उन्होंने पहली बार गेहूं की फसल पैदा की है एवं भरपूर उत्पादन से यह सभी कृषक खुश भी नजर आए। भ्रमण के दौरान पुष्कर धरोहर अंतर्गत निर्मित तालाब निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया गया एवं पूर्व से निर्मित छोटे तालाबों को अधिक उपयोगी बनाने हेतु तत्काल कार्य स्वीकृति के निर्देश दिए गए।

भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा केएस मिर्धा,परियोजना अधिकारी मनरेगा अभिषेक तिवारी संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री व सचिव उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here