युवा मोर्चा ने किया कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का पुतला दहन ।
नर्मदा पुरम। भारतीय जनता युवा मोर्चा शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महाला के निर्देशन पर युवा मोर्चा ने जिले के सभी 22 मंडलों मे कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का पुतला दहन किया। इसी क्रम में नर्मदापुरम नगर एवं नर्मदापुर मंडल ने रविवार को सतरास्ते पर मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह द्वारा रानी कमलापति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में पुतला दहन किया ।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल ने बताया कि भाजपा सरकार लगातार अनुसूचित जन जाति वर्ग समुदाय के महापुरुषों को बढ़ावा दे रही है पिछले दिनों हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर करके उन्हे सम्मान दिया गया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा से अनुसूचित जनजाति समुदाय के विरोध मे रही है कांग्रेस नेता गोविंद सिंह के बयान से ये स्पष्ट होता है कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा से अंतर रहा है।गोविंद सिंह के बयान के उपरांत भी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उनकी बात का खंडन नही किया उससे ये स्पष्ट होता है कि सम्पूर्ण कांग्रेस पार्टी की मंशा आदिवासियों के विरोध में है ।
भाजयुमो नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार लगातार आदिवासी समुदाय के लोगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है लेकिन कांग्रेस हमेशा से उन्हें केवल वोट बैंक का आधार मानती रही है ।
इस अवसर पर हंस राय, मनोहर बड़ानी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अशोक कुशराम, प्रांशु राणे, मुकेश मैना, राजेश तिवारी, सुनील राठौर, लोकेश तिवारी, अमित महाला, सागर शिवहरे, विकास नारोलिया ,अनिल आर्य, पूनम मेसकर, मनीष परदेशी , अजय रत्नानी, समर्थ चौरसिया, राहुल ठाकुर, भाजयुमो के रूपेश राजपूत, पीयूष दुबे, वीरू पटवा, दुर्गेश मिश्रा, प्रणव चौकसे, शिवांक रावत,जसवीर बावरा, पंकज खत्री, शुभम विश्वकर्मा,सचिन तोमर, प्रवेश सोनी,मनजीत तोमर, कमलेश मौर्य, यश तिवारी, सागर संतोरे, हर्ष सराठे, चंदन यादव, रामविलास , समीर सवालख , शाखा सिंह आदि उपस्थित रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment